Train Ticket Upgradation Rule: भारत में अक्सर जब किसी को दूरी का सफर तय करना होता है. तो ऐसे में लोग ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं. भारतीय रेलवे में लोगों को पूरी सुविधाएं मिलती हैं. रोजाना बात की जाए तो तकरीबन 3 करोड़ के आसपास यात्री भारतीय रेलवे में सफर करते हैं. भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है और साल दर साल यह और आधुनिक होती जा रही है. 


ट्रेन में सफर करने के दौरान कई लोगों को भारतीय रेलवे के बनाए गए नियमों के बारे में जानकारी नहीं होती. कुछ नियम ऐसे होते हैं जिनमें आपका सीधा फायदा होता है और आपको पे कुछ नहीं करना होता. रेलवे का ऐसा एक नियम है टिकट अपग्रेडेशन का. इसमें अगर आपने स्लीपर की टिकट लिया है तो एसी में ट्रांसफर हो सकती है. चलिए जानते हैं किस तरह काम आती है यह प्रक्रिया. 


क्या होता है टिकट अपग्रेडेशन ?


जब कभी भी अपने आईआरसीटीसी के सहारे ट्रेन टिकट बुक की होगी. तो नीचे आपको ऑटो अपग्रेडेशन का ऑप्शन जरूर दिखा होगा. चलिए पहले आपको बताते हैं आखिर टिकट अपग्रेडेशन होता क्या है. दरअसल यह एक सुविधा है. जो रेलवे यात्रियों की सहूलियत के लिए चलाता है. 


इसमें आप स्लीपर टिकट लेते हैं  तो ऑटो अपग्रेड के बाद वह थर्ड एसी में कन्वर्ट हो जाता है. ऐसे ही थर्ड एसी का सेकंड एसी और सेकंड एसी का फर्स्ट एसी में हो जाता है. आपके मन में सवाल आ रहा होगा लेकिन ऐसा कैसे होता है. तो चलिए फिर आपको बताते हैं क्या होती है यह पूरी प्रक्रिया.  


कैसे होता है टिकट अपग्रेड ? 


सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि यह सुविधा भले ही ऑटो अपग्रेडेशन के नाम से जाने जाती है. लेकिन जब तक इसे आप खुद नहीं चुनते हैं तब तक आप इसका लाभ नहीं ले पाएंगे. यानी आप टिकट बुक करते समय अगर ऑटो अपग्रेडेशन के ऑप्शन पर क्लिक नहीं करते हैं. तो आप इसके लिए एलिजिबल नहीं होते हैं. 


अगर आपने ऑटो अपग्रेडेशन पर क्लिक किया है तब फिर आप की टिकट अपग्रेड हो सकती है. इसकी प्रक्रिया ऐसी होती है मान लीजिए अपने स्लीपर में कोई टिकट बुक किया और आपकी टिकट वेटिंग में आ गई. लेकिन अगर आप यात्रा कर रहे हैं और स्लीपर में टिकट मौजूद नहीं है और इस रूट में थर्ड एसी कंपार्टमेंट में टिकट खाली है. तो फिर आपकी सीट थर्ड एसी में कंफर्म हो जाएगी. 


यानी बुकिंग अपने स्लीपर में की थी लेकिन यात्रा आप थर्ड एसी में करेंगे. इस सुविधा के लिए अगर आप फॉर्म फिल करके रिजर्वेशन करवाते हैं. वहां आपके ऊपर की ओर इसका ऑप्शन मिल जाता है और अगर आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप के जारिए बुकिंग करते हैं तो आपको नीचे की ओर यह दिख जाता है.  


यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास कितनी जमीन होनी चाहिए?