PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास कितनी जमीन होनी चाहिए?
पीएम किसान योजना की अब तक 16 किस्त जारी हो चुकी हैं, जिसके बाद किसानों को 17वीं किस्त का इंतजार है.
हर साल कई नए किसान पीएम किसान योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन कराते हैं, जिसके बाद उन्हें योजना का लाभ मिलता है.
पीएम किसान योजना में आवेदन करने की कुछ शर्तें भी हैं. कई किसानों के मन में सवाल होता है कि इस योजना में आवेदन के लिए कम से कम कितनी जमीन होनी चाहिए.
पीएम किसान योजना के तहत शुरुआत में दो हेक्टियर की जमीन वाले किसानों को ही लाभ देने की बात कही गई थी, लेकिन अब कोई भी किसान जिसके पास अपनी खेती वाली जमीन है वो इसका लाभ ले सकता है.
यानी अगर आपके पास एक या दो खेत ऐसे हैं, जिनमें आप खेती करते हैं तो आप पीएम किसान योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं.
पीएम किसान योजना की अगली किस्त जून के महीने में जारी की जा सकती है. सरकार ने बताया है कि करीब 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को इस योजना के तहत लाभ मिल रहा है.