AC Cooler Fan Electricity Bill: गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है. धीरे-धीरे भयंकर गर्मी बढ़ती जाएगी. गर्मी के मौसम में लोग गर्मी से बचने के लिए अलग-अलग बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल करते है. जिनमें लोग अपने बजट के हिसाब से एसी, कूलर, पंखा आदि का इस्तेमाल करते हैं. तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं. 


जो एसी भी चलाते हैं, कूलर भी चलाते हैं औऱ पंखा भी चलाते हैं. गर्मियों के मौसम में एसी का इस्तेमाल करने पर ज्यादा बिल बिल आता है. जबकि कूलर और पंखा का कम आता है. चलिए जानते हैं अगर इन तीनों उपकरणों का इस्तेमाल किया जाए तो फिर महीने का कितना बिजली बिल आएगा. 


एसी का बिल आएगा सबसे ज्यादा


गर्मियों के मौसम में एसी का इस्तेमाल आप बेहद आम हो चला है. अगर आप भी इस मौसम में एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं. तो फिर आपको सामान्य से ज्यादा बिजली का बिल चुकाना पड़ सकता है. बिजली बिल आपके क्षेत्र में बिजली की दरों के हिसाब से तय होता है. 


आपके घर में 1.5 टन का 5 स्टार रेटिंग एसी लगा हुआ है.  जिसका इस्तेमाल आप दिन में 8 घंटे करते हैं. तो यह तकरीबन आपकी 360 यूनिट बिजली खाता है.  अगर आपके क्षेत्र में बिजली की कीमत 8 रुपये प्रति यूनिट है तो फिर महीने भर में एसी से आपका बिल 2880 रुपये आएगा. 


कूलर का आएगा इतना बिल


कूलर अपनी मोटर के हिसाब से बिजली की खपत करता है. सामान्य तौर पर एक कूलर 100 से लेकर 150 वॉट बिजली का इस्तेमाल पर चलता है. जो कि एक दिन में एक यूनिट की खपत करता है. अगर बिजली की एक यूनिट की कीमत ₹8 है. तो महीने में 30 यूनिट के 240 कुछ रुपए बनते हैं. 


पंखा खाता है सबसे कम बिजली


आमतौर पर सीलिंग फैन 70 वॉट से लेकर 80 वॉट के होते हैं. अगर आपका सीलिंग फैन 80 वॉट है. तो यह 1 घंटे में 80 वॉट बिजली खाएगा. अगर आप 10 घंटे इसका इस्तेमाल करते हैं. तो उस हिसाब से 10 घंटे में 0.8kWh बिजली खर्च होगी. 


अगर बिजली की कीमत 8 रुपये प्रति यूनिट है तो एक दिन में 6.4 रुपये खर्च होंगे. यानी महीने के 192 रुपये. अगर आप एसी, कूलर और पंखा तीनों एक साथ चलाते हैं. तो फिर आपका बिल 192 + 240 + 2880 = 3312 रुपये आएगा. 


यह भी पढ़ें: Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान योजना में होने वाला है ये बड़ा बदलाव, सभी वर्ग के इन लोगों को मिलेगा मुफ्त इलाज