दिल्ली में महिलाओं को बसों में फ्री सफर करने की सुविधा मिलती है. साल 2019 में दिल्ली की तत्कालीन आम आदमी पार्टी सरकार ने महिलाओं के लिए यह सुविधा शुरू की थी. डीटीसी बसों में फ्री सफर करने के लिए महिलाओं को पिंक स्लिप दिखानी होती है. लेकिन अब दिल्ली में यह तरीका बदलने वाला है. आपको बताने दिल्ली में अब भाजपा की सरकार है. और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने फ्री सफर करने को लेकर पिंक स्लिप की जगह अब स्मार्ट कार्ड शुरू करने का ऐलान कर दिया है. इस स्मार्ट कार्ड को सहेली स्मार्ट कार्ड भी कहा जा रहा है. लेकिन आपको बता दें सभी महिलाओं को यह स्मार्ट कार्ड नहीं मिल पाएगा .क्योंकि दिल्ली सरकार की ओर से इसे लेकर कुछ पात्रताएं तय की गई हैं. चलिए आपको बताते हैं किन महिलाओं के नहीं बनेंगे सहेली स्मार्ट कार्ड. 

इन महिलाओं के नहीं सहेली स्मार्ट कार्ड

दिल्ली में  अभी महिलाओं को बस में फ्री ट्रैवल करने के लिए उनके पास पिंक स्लिप का होना जरूरी है. जिन महिलाओं के पास पिंक स्लिप नहीं होती उन पर फाइन लगाया जाता है. मगर अब महिलाओं के अगर दिल्ली की डीटीसी बसों में फ्री सफर करना है तो उन्हें स्मार्ट कार्ड लेना होगा. इस कार्ड का नाम है सहेली स्मार्ट कार्ड. आपको बता दें सरकार की ओर से इसके कुछ पात्रताएं तय की गई है. 

यह भी पढ़ें: बारिश में कार को खराब होने से कैसे बचाएं? इंश्योरेंस में जरूर लेना यह वाला राइडर

जो महिलाएं इन पात्रताओं को पूरा करेंगी उन्हीं महिलाओं का सहेली स्मार्ट कार्ड बनाया जाएगा. आपको बता दें जिन महिलाओं के पास दिल्ली के पते का आधार कार्ड नहीं है. उन महिलाओं का सहेली स्मार्ट कार्ड नहीं बनाया जाएगा. इसके अलावा भले ही कोई महिला दिल्ली में रह रही हो. लेकिन अगर उनके पास स्थायी एड्रेस प्रूफ नहीं होगा. तो फिर उनका सहेली स्मार्ट कार्ड नहीं बनाया जाएगा. 

किस तरह कर सकते हैं इसके लिए अप्लाई?

आपको बता दें जो महिला सहेली स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए पात्र है. उनको दिल्ली परिवहन निगम यानी DTC के आधिकारिक पोर्टल https://dtc.delhi.gov.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. यहां जिस बैंक से कार्ड बनवाना चाहती हैं उस बैंक को सिलेक्ट करना होगा. 

यह भी पढ़ें: किसानों के लिए बेस्ट हैं ये 6 सरकारी स्कीम्स, भर-भरकर पैसा और सुविधाएं बांट रही सरकार

इसके बाद बैंक जाकर आधार कार्ड से केवाईसी की प्रोसेस पूरी करनी होगी. इसके बाद बैंक की ओर से सहेली स्मार्ट कार्ड घर के एड्रेस पर ही भेज दिया जाएगा. कार्ड मिलने के बाद उसे एक्टिव करना होगा. जो कि DTC फैसेलिटी के Automatic Fare Collection System के जरिए होगा. 

यह भी पढ़ें: हर बार UPI पेमेंट के बाद दिखेगा अकाउंट बैलेंस – 1 अगस्त से लागू होने जा रहा नया नियम