छठ और दिवाली के त्यौहार पर हर साल बिहार जाने के लिए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती है. और यही सिलसिला इस बार भी जारी रहेगा. 21 अक्टूबर को इस साल दिवाली का त्यौहार मनाया जाएगा. तो वहीं उसके बाद 23 अक्टूबर से छठ का त्योहार शुरू होगा. बिहार में छठ का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इन खास मौकों पर बहुत से ऐसे लोग जो अपने घरों से बाहर रह रहे होते हैं. वापस अपने घर त्यौहार मनाने के लिए जाते हैं. हर साल उनके लिए स्पेशल बसें, ट्रेनें और फ्लाइट की व्यवस्था की जाती है. इस साल क्या है इन चीजों का स्टेटस चलिए आपको बताते हैं पूरी जानकारी.

छठ-दिवाली के मौके पर चलाई जाएंगी 12000 स्पेशल ट्रेनें

छठ और दिवाली के विशेष त्यौहार को देखते हुए रेलवे की ओर से इस बार बड़ी सौगात का ऐलान किया गया. रेल मंत्रालय ने घोषणा की है कि इस त्यौहार के मौके पर बिहार के लिए 12000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इसमें नए  अमृत भारत ट्रेन भी शामिल हैं. जो दिल्ली–गया, सहरसा–अमृतसर, छपरा–दिल्ली और मुज़फ़्फ़रपुर–हैदराबाद चलेगी. तो इसके साथ ही  पूर्णिया– पटना के बीच एक वंदे भारत ट्रेन जल्द शुरू होगी. तो इसके अलावा अहमदाबाद से पटना के लिए स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी.

यह भी पढ़ें:  पहली नौकरी लगते ही करना होगा ये काम, EPFO का नया नियम जानते हैं आप?

इन शहरों के लिए मिलेंगी फ्लाइट्स 

त्योहारों के समय पर देखा जाता है कि फ्लाइट की टिकट काफी महंगी हो जाती है. और इस बार भी अनुमान को यही है. 20 अक्टूबर के बाद से दिल्ली से दरभंगा जाने की टिकटें 9000–10000 रुपये तक चल रही हैं. वहीं अहमदाबाद मुंबई, हैदराबाद जैसे शहरों से भी 10000–17000 रुपये तक की रेंज देखी जा रही है. 

इस मौके को देखते हुए तीन एयरलाइंस SpiceJet, IndiGo, Aakash Airlines दरभंगा रूट पर काम कर रही हैं. लेकिन टिकटों की कीमत कम नहीं हुई है. तो पटना के लिए भी अक्टूबर के महीने में त्योहार के समय पर टिकटों की कीमतों में अभी से उछाल देखने को मिल रहा है. अब देखना होगा त्यौहार के समय पर इसमें  और बढ़ोतरी तो नहीं होती. 

यह भी पढ़ें: पुलिस नहीं लिख रही FIR तो कहां कर सकते हैं शिकायत, जान लें अपना अधिकार

राज्य सरकार चलाएगी स्पेशल बसें

बिहार सरकार के BSRTC ने छठ दिवाली के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. पूरे त्योहार सीजन में 299 इंटर-स्टेट बसें चलाई जाएंगी. जिनमें AC और non-AC deluxe बसें हैं. इसके अलावा BSPTC ने भी घोषणा की है कि 1सितंबर से 30 नवंबर तक AC और deluxe बसों का सर्विस शुरू कर दी जाएगी. यह बसें पटना, भागलपुर, दरभंगा, मुज़फ़्फ़रपुर, गया, पूर्णिया से चलकर दिल्ली, गुरुग्राम, लखनऊ, कोलकाता जैसे शहरों तक जाएंगी. ऑनलाइन बुकिंग के लिए BSPTC की आधिकारिक वेबसाइट bsrtc.bihar.gov.in पर जाना होगा. तो वहीं इसके लिए  helpline 1800-345-7251 भी जारी की गई है. किसी तरह की समस्या होने पर वहां काॅल करके जानकारी ली जा सकती है. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली मित्र ऐप पर कैसे कर सकते हैं शिकायत, कितने दिन में मिलता है समाधान?