Rainy Season Tips: भारत में इन दिनों मानसून ने दस्तक दे दी है. कुछ जगहों पर इन दिनों काफी बारिश हो रही है. एक ओर जहां बरसात की बूंदो ने लोगों को गर्मियों से राहत दी है. तो लगातार बारिश ने लोगों के लिए थोड़ी परेशानियां भी बढ़ा दी हैं. बारिश के इस मौसम में लोगों को सुकून तो मिल रहा है. लेकिन घर का माहौल थोड़ा सा बिगड़ता जा रहा है.
बारिश के मौसम में काफी ज्यादा पानी गिरने से घर की दीवारों में सीलन हो जाती है. दीवारों में नमी बढ़ जाती है और इस वजह से सीलन की बदबू आने लगती है. अगर आपके घर में भी इस तरह की कोई परेशानी आ रही है. तो फिर आप इन टिप्स को करें फाॅलो. दूर हो जाएगी यह परेशानी.
बारिश के मौसम में ऐसे भगाएं सीलन की बदबू
अगर आप घर में हो और इस दौरान घर में से किसी तरह की कोई बदबू आ रही हो. तो आपका पूरा मूड खराब हो जाता है. बारिशों के मौसम में सीलन की वजह से अक्सर घरों में इस तरह की परेशानी देखने को मिलती है. अगर आपके घर में भी इस तरह की परेशानी आ रही है. तो फिर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको बताने जा रहे हैं. कुछ ऐसे तरीके जिन्हें अपना घर आप बदबू को दूर कर सकते हैं.
अक्सर लोग अपने घर के खिड़की दरवाजे बंद रखते हैं. लेकिन इस मौसम में आप घर के खिड़की दरवाजे बंद न रखें. दरअसल बारिश के मौसम में घर में अंदर नमी बढ़ जाती है. अगर आप घर की खिड़की दरवाजे खोल देंगे. तो ताजी हवा और सनलाइट से नमी कम होगी. जिससे बदबू भी दूर हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: बिना पूछे सामने वाली की बातें रिकॉर्ड करते हैं आप? जानें कितनी मिल सकती है सजा
दीवारों के लिए एंटी-फंगल ट्रीटमेंट
इसके अलावा अगर घर में ज्यादा परेशानी है. तो फिर आप घर की दीवार पर एंटीफंगल ट्रीटमेंट करवा सकते हैं. आप जब पेंट करवा तो हर साल एंटीफंगल ट्रीटमेंट करवा लें. जिससे बरसात सीजन में ना आपकी दीवार पर सीलन आएगी और ना ही बदबू आएगी.
यह भी पढ़ें: नया घर लेने पर किन लोगों को वापस मिल जाते हैं 2.50 लाख रुपये? जान लीजिए नियम
नमक और बेकिंग सोडा का कर सकते हैं इस्तेमाल
बरसात के मौसम में हर जगह पर सीलन की प्रॉब्लम नहीं होती. घर में कुछ ही जगहें होती है. जहां यह दिक्कत आती है. ऐसे में आप सीलन की बदबू को मिटाने के लिए बेकिंग सोडा या नमक को एक कटोरी में लेकर इन जगहों पर रख सकते हैं. यह नमी को सोख लेते हैं. और बदबू को रोकते हैं. आप हर 10-12 दिन में इसे चेंज करते रहें. इसके अलावा आप रूम फ्रेशनर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: किन योजनाओं में दोगुनी हो जाती है आपकी रकम, जान लीजिए अपने काम की बात