Investment Tips: आज के दौर में इन्वेस्टमेंट एक बेहद जरूरी चीज बन गई है. सभी लोग अलग-अलग जगहों पर अपने पैसों को निवेश करते हैं. क्योंकि जब आपको पैसों की जरूरत होती है तो ऐसे में दोस्त रिश्तेदार भले ही आपके काम ना आएं. लेकिन आपके द्वारा की गई इन्वेस्टमेंट आपको जरूर सहारा देती है.
कोई किसी सरकारी योजना में, तो कोई किसी प्राइवेट स्कीम में निवेश करता है. तो इसके अलावा कोई म्युचुअल फंड्स में, शेयर मार्केट में, तो कोई गोल्ड में निवेश करता है. लोग अपने हिसाब से निवेश करते हैं. लेकिन कुछ योजनाएं ऐसी भी हैं. जिनमें निवेश करने के बाद आपको दोगुनी रकम मिल जाती है. चलिए आपको बताते हैं इन योजनाओं के बारे में.
किसान विकास पत्र योजना में पैसे होंगे डबल
अगर आप निवेश के लिए कोई अच्छी स्कीम ढूंढ रहे हैं. एक इस तरह की स्कीम जिसमें पैसे निवेश करने के बाद आपको डबल फायदा हो. तो फिर किसान विकास पत्र योजना आपके लिए ही बनाई गई है. इस योजना में निवेश करने के बाद आपके पैसे आपको डबल होकर मिलेंगे. आपको बता दें किसान विकास पत्र योजना में निवेश करने के 115 महीने बाद आपके द्वारा जमा की गई राशि डबल हो जाती है . इस स्कीम में आपको 7.5% का ब्याज मिलता है. आप 1000 के न्यूनतम निवेश से लेकर 100 के मल्टिपल में कितना भी निवेश कर सकते हैं. इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा तय नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें: नया घर लेने पर किन लोगों को वापस मिल जाते हैं 2.50 लाख रुपये? जान लीजिए नियम
इन योजना में भी मिल सकता है आपको डबल फायदा
किसान विकास पत्र योजना में आपको रुपए डबल होकर मिलते हैं. लेकिन इसके अलावा भी कई योजनाएं हैं. जिनमें निवेश करने के बाद डबल निवेश तक हासिल तक हासिल कर सकते हैं. इन योजनाओं में बात की जाए तो आप सुकन्या समृद्धि योजना में बेटी के लिए निवेश कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: दुकानों पर भगवान का नाम लिखा तो... कांवड़ यात्रा के दौरान यूपी में ऐसा किया तो कानूनन कितनी मिलेगी सजा?
इसके अलावा आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ में भी निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा आजकल बहुत से लोग म्युचुअल फंड्स में भी निवेश करते हैं. जो कि लंबे समय के हिसाब से देखा जाए तो निवेश का एक बेहद अच्छा का जरिया है.
यह भी पढ़ें: 12 दिन में 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगा IRCTC, गोरखपुर वालों के लिए आया तगड़ा ऑफर