केन्द्र सरकार देश के नागरिकों के लिए कई सारी हितकारी योजनाए चला रही है. भारत के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए सरकार योजनाए लाती है. सरकार युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक के लिए अलग-अलग योजनाएं चलाती है. भारत में बुजुर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार द्वारा एक योजना चलाई जा रही है. जिसका नाम है वरिष्ठ नागरिक बचत योजना. भारत के वरिष्ठ नागरिक कैसे ले सकते हैं इस योजना का लाभ और क्या-क्या मिलते हैं इस योजना में फायदे लिए जानते हैं. 


क्या है वरिष्ठ नागरिक बचत योजना?


भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम यानी वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खासतौप पर बुजुर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है. भारत सरकार की इश योजना में बाकी अन्य योजनाओं से ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है. इस योजना में सिर्फ एक बार ही पैसे इन्वेस्ट किए जाते हैं. इसमें जमा की जाने वाली रकम एक हजार रुपए से लेकर 30 लाख रुपए तक है. 


क्या है पात्रता?


जैसा कि योजना का नाम है वरिष्ठ नागरिक बचत योजना है. इसका मतलब इसका लाभ सिर्फ वरिष्ठ नागरिक कैटेगरी में आने वाले लोग ही ले सकते हैं. इसमें 60 साल की उम्र या उससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति खुद का या अपना जॉइंट खाता खुलवा सकता है. इसके साथ ही 55 से 60 साल की उम्र में वालंटियर रिटायरमेंट लेने वाले डिफेंस पर्सनेल भी इसका लाभ ले सकते हैं. डिफेंस पर्सनेल के लिए पहले रिटायरमेंट के एक महीने के अंदर ही इस योजना में इनवेस्ट करना होता डिफेंस था. हालांकि अब यह अविधि तीन महीने तक की कर दी गई है.


ऐसे लें इसका लाभ 


इस योजना का लाभ लेने के लिए आप बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस कहीं भी अपना खाता खुलवा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस में आपको अकाउंट खोलने के लिए फॉर्म भरना होगा और फिर KYC दस्तावेजों की कॉपी के साथ पहचान पत्र, पते का प्रमाण और उम्र के प्रमाण के साथ 2 पासपोर्ट साइज फोटो जमा करने होंगे. इसके साथ ही बैंक में भी SCSS योजना के तहत अकाउंट खोल सकते हैं. 


यह भी पढ़ें:   साइबर ठगी हो जाए तो बचने के लिए सबसे पहले करना पड़ेगा यह काम, नहीं तो हो जाएगी मुश्किल