Indian Test Team After Rishabh Pant: ऋषभ पंत 30 दिसंबर, 2022 को गंभीर कार हादसे का शिकार हुए थे, जिसके बाद वो अब तक पेशेवर क्रिकेट में वापसी नहीं कर सके हैं. लेकिन अब जल्द ही पंत मैदान पर टीम इंडिया के साथ दिख सकते हैं क्योंकि वो लगभग रिकवर हो चुके हैं. एक्सीडेंट से पहले पंत भारतीय टेस्ट टीम के मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज़ थे. तो अब सवाल ये उठ रहा है कि पंत की वापसी के बाद टीम इंडिया से किस खिलाड़ी की छुट्टी होगी? तो आइए जानते हैं पंत की वापसी किस खिलाड़ी के लिए नुकसानदायक हो सकती है.


दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली गईं दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में श्रेयस अय्यर नंबर पांच पर खेलते हुए दिखाई दिए थे, जबकि केएल राहुल ने नंबर छह पर बैटिंग की थी. हालांकि राहुल को अक्सर नबंर चार या पांच पर बैटिंग करते देखा जाता है. अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में अय्यर बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके थे. पहले मुकाबले की दोनों पारियों में अय्यर ने क्रमश: 31 और 06 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरे मुकाबले की दोनों पारियों में अय्यर के बल्ले से 0 और 4* रन निकले थे. ऐसे में पंत की वापसी के बाद टेस्ट टीम में अय्यर की छुट्टी तय मानी जा सकती है. 


अगर पंत के आ जाने के बाद श्रेसस अय्यर बाहर होते हैं, तो बैटिंग क्रम में बदलाव भी देखने को मिलेगा, जो कुछ इस तरह से हो सकता है- केएल राहुल नंबर पांच पर बल्लेबाज़ के रूप में खेल सकते हैं और ऋषभ पंत नंबर छह पर उतरेंगे. पंत टेस्ट में भारतीय टीम के मुख्य विकेटकीपर हैं. ऐसे में पंत की मौजूदगी में केएल राहुल बतौर बल्लेबाज़ ही खेल सकेंगे. पंत की गैरमौजूदगी में केएस भरत को भी टेस्ट में मौका मिला, जो उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे. 


पंत का वापसी के बाद भारत की संभावित टेस्ट प्लेइंग इलेवन 


रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृ्ष्णा, मुकेश कुमार.  


इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ खेलेगी टीम इंडिया


इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए भारत का दौरा करेगी. दौरे का पहला टेस्ट 25 जनवरी से शुरू होगा. वहीं सीरीज़ के पांचवें और आखिरी टेस्ट का अंतिम दिन 11 मार्च होगा. यानी भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज़ जनवरी से मार्च तक खेली जाएगी. 


ये भी पढ़ें...


ICC Test Rankings: केपटाउन टेस्ट में ऐतिहासिक जीत के बाद भी टीम इंडिया से छिना नंबर-1 का ताज, ऑस्ट्रेलिया के नाम हुई बादशाहत