कई लोग रिटायरमेंट के बाद इनकम को लेकर टेंशन में रहते हैं, लेकिन अब उन्हें टेंशन लेने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि आप रिटायरमेंट के बाद भी अपनी इनकम जारी रख सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप रिटायरमेंट के बाद भी हर महीने इनकम कर सकते हैं.


जानें स्कीम के बारे में


पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम इन दिनों काफी चर्चा में है. यह एक सरकारी स्कीम है. जो वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाई गई है. इस स्कीम के अंतर्गत 60 साल या उससे अधिक आयु के किसी भी व्यक्ति का अकाउंट खोला जा सकता है. इसमें अकाउंट खुलवा कर आप हजार रुपए से निवेश कर सकते हैं. यह स्कीम रेगुलर इनकम, सुरक्षित निवेश और टैक्स छूट भी देती है. इस स्कीम की मदद से आप हर महीने ₹20,000 तक की कमाई कर सकते हैं.


ऐसे करें निवेश


इसकी खासियत यह है कि ये बैंक एफडी की तुलना में ज्यादा ब्याज देती है. यही नहीं सरकार की ओर से इसमें निवेश करने वालों को 8.2 फीसदी दर से ब्याज ऑफर भी दिया जा रहा है. इस स्कीम में अधिकतम निवेश 30 लाख रुपए तक कर सकते हैं. यह आपके रिटायरमेंट के बाद आर्थिक रूप से आपकी सहायता करेगी. वैसे तो इस स्कीम में 5 साल के लिए निवेश करना होता है, लेकिन किसी कारण से आपको इसे बंद करना पड़ा, तो नियमों के मुताबिक आपके पैनल्टी देनी होगी.


ऐसे खुलवाएं अकाउंट


अकाउंट खुलवाने के लिए आप अपने नजदीकी डाकघर में जाकर बात कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस स्कीम में ब्याज राशि का पेमेंट हर 3 महीने में किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक इसमें ब्याज अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर और जनवरी के महीने की पहली तारीख को दिया जाता है. अगर स्कीम का टाइम पीरियड खत्म होने के पहले किसी की मौत हो जाती है, तो अकाउंट क्लोज कर सारी इनकम डॉक्यूमेंट में बताए नॉमिनी को दी जाती है.


यह भी पढ़ें: Indian Railway: एक ही टिकट से कई जगहों की यात्रा कर सकते हैं आप, जानें रेलवे का ये नियम