घूमने-फिरने के शौकीनों को रेलवे की तरफ से एक कमाल की सुविधा दी जा रही है. जिसमें लोग 8 स्‍टॉप के लिए एक ही टिकट का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इस टिकट को सर्कुलर जर्नी टिकट भी कहा जाता है. इस नए नियम की मदद से आप एक ही टिकट से 2 दिन बाद भी सफर कर सकते हैं. भारतीय रेलवे ने यह सुविधा पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों के लिए की है, जिससे लोग कम खर्चे में आसानी से घूम सकें.


एक टिकट से कई जगह की यात्रा


बता दें कि सर्कुलर जर्नी टिकट काफी सस्ता और फायदेमंद साबित होता है. जानकारी नहीं होने के कारण लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको ऐसे टिकट के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप 8 जगहों की यात्रा कर सकते हैं. अगर आपने एक बार इस टिकट को खरीद लिया तो आप बार-बार टिकट खरीदने से बच जाएंगे.


56 दिनों तक वैलिड रहता है टिकट


अगर आपको दिल्ली से मुंबई जाना है और वापस उसी ट्रेन से रिटर्न मुंबई से दिल्ली आना है. तो आपको अलग-अलग टिकट नहीं खरीदना पड़ेगी. आप इसी से आना-जाना कर सकते हैं, क्योंकि यह टिकट 56 दिनों तक वैलिड रहती है. सर्कुलर जर्नी टिकट के जरिए आप एक टिकट से 8 अलग-अलग स्टेशन से यात्रा कर सकते हैं, इसे लेकर आप किसी भी ट्रेन में चढ़ सकते हैं.


सर्कुलर टिकट को किसी भी श्रेणी के लोग खरीद सकते हैं. आप टिकट काउंटर से इसे नहीं खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा और अपने ट्रैवल रूट की जानकारी अधिकारी को देनी होगी. ध्यान रहे जिस जगह से अपने सर्कुलर यात्रा टिकट लिया है, वहीं पर आपको यात्रा खत्म करनी होगी.


ऐसे करें बुकिंग


आप IRCTC की वेबसाइट से फर्स्ट क्लास से लेकर स्लीपर क्लास तक की किसी भी सीट की बुकिंग कर सकते हैं. इस टिकट को लेने के लिए आपको कम से कम हजार किलोमीटर की दूरी तय करना ही पड़ेगी. रेलवे ने इसी के साथ एक और नियम लागू किया है. अगर इस टिकट को खरीदने वाले बुजुर्ग पुरुष या महिला है, तो उनके लिए टिकट पर छूट भी दी जाती है. 


यह भी पढ़ें: विंडो एसी या फिर स्प्लिट एसी... किसमें आता है ज्यादा बिल? अपने कमरे के हिसाब से ये खरीदें