YouTube Earning on 1 Thousand Views: यूट्यूब कंटेट क्रिएटर्स के लिए बड़ी कमाई का जरिया बन चुका है. कोई भी शख्स कंटेट के जरिए घर बैठे पैसे कमा सकता है. यूट्यूब की प्रसिद्धि को देखते हुए ही आज हर युवा चाहता है कि उसका यूट्यूब पर अपना चैनल हो. यूट्यूब चैनल को लेकर अक्सर लोगों के मन में सवाल उठता है कि कितने व्यूज पर कितनी कमाई हो सकती है? जैसे कि अगर 1000 व्यूज पर कितनी कमाई होगी. आइए इसके बारे में हम आपको बताते हैं. 


यूट्यूब पर आप कितना कमा सकते हैं, यह सिर्फ और सिर्फ आपकी वीडियो पर व्यूज और Ads पर डिपेंड करता है. दावा ये किया जाता है कि यूट्यूब 1,000 व्यूज में 1,500 रुपये देता है तो कहीं 1,000 बताया जाता है लेकिन ऐसा नहीं है. ये बात तो सच है कि आपकी कमाई व्यूज से ही होती है लेकिन इसमें अहम रोल Ads का भी रहता है. उदाहरण के तौर पर जैसे अगर किसी वीडियो पर 10,000 व्यूज आएं हैं और उस पर ad कम चला है या लोगों ने Ads को स्किप किया है तो आपकी कमाई इस केस में कम होगी. 


कितने व्यूज पर होती है कितनी कमाई


इसके अलावा अगर किसी वीडियो पर 5 हजार या 2 हजार व्यूज आए हैं लेकिन उस पर चले Ads की कीमत ज्यादा है. इस मामले में 2,000 व्यूज वाले शख्स की कमाई 10,000 वाले से ज्यादा होगी.  अगर 1 हजार व्यूज पर कमाई देखी जाए तो साल 2022 के डेटा के मुताबिक, अमेरिका में यूट्यूबर्स की कमाई लगभग 4600 डॉलर (लगभग 3,77,234 रुपये) मंथली हुई है. इस तरह कंपनी 1,000 व्यूज पर 18 डॉलर (लगभग 1558 रुपये) का भुगतान करती है.


एक बात ध्यान देने वाली ये है कि आप किस कैटेगरी का कंटेंट बना रहे हैं और यही चीज आपके पेमेंट में भी अहम रोल निभाती है. अगर आप वॉयलेंस से संबंधित कोई वीडियो बना रहे हैं तो इसमें रेवेन्यू अपने आप कम हो जाता है. वहीं अगर आप किसी ऐसे टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं, जो कॉमिडी से जुड़ा हो तो इस पर अच्छी कमाई की जा सकती है. 


यह भी पढ़ें:-


क्या आपके WhatsApp पर Meta AI एक्टिवेड हुआ? अगर नहीं तो जानिए- कैसे पा सकते हैं