भारत में लाखों लोगों ने सहारा इंडिया ग्रुप की अलग-अलग स्कीमों में पैसे जमा किए थे. इन स्कीमों में लोगों को अच्छे रिटर्न यानी मुनाफे का वादा किया गया था. हालांकि, समय के साथ सहारा ग्रुप पर तरह-तरह के आरोप लगे और लोगों के पैसे फंसते चले गए. बहुत से लोगों ने अपनी जिंदगी की बचत सहारा में निवेश की थी, लेकिन उन्हें अब तक पैसा वापस नहीं मिला. वहीं, अब इन परेशान निवेशकों के लिए एक राहत की खबर आई है.

Continues below advertisement

भारत सरकार ने अब सहारा रिफंड की प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल और ट्रांसपेरेंट बना दिया है यानी अब आपको किसी ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, न ही एजेंट के पीछे भागना पड़ेगा. आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और यह देख सकते हैं कि आपको आपका पैसा कब और कैसे मिलेगा. तो चलिए जानते हैं कि सहारा में फंसा हुआ पैसा कैसे वापस मिलेगा और अपना क्लेम स्टेटस जानने का तरीका क्या है.

सहारा में फंसा हुआ पैसा कैसे वापस मिलेगा? 

Continues below advertisement

सरकार ने एक खास पोर्टल बनाया जिसका नाम mocrefund.crcs.gov.in है. इस पोर्टल के जरिए अब कोई भी सहारा निवेशक अपने फंसे पैसे की रिफंड प्रक्रिया शुरू कर सकता है. यहां पर आप न सिर्फ आवेदन कर सकते हैं, बल्कि ये भी देख सकते हैं कि आपकी क्लेम स्टेटस क्या है, और पैसा आपके खाते में कब आएगा.

इसके साथ ही पहले सरकार ने रिफंड की राशि 10,000 तक सीमित रखी थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 50,000 कर दिया गया है. इसका मतलब यह है कि जिन लोगों ने थोड़ी ज्यादा रकम लगाई थी, अब उन्हें भी बड़ा हिस्सा वापस मिल सकता है. यह खासतौर पर उन लोगों के लिए बड़ी राहत है जिन्होंने सहारा में 10-50 हजार रुपये तक निवेश किया था.अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो सरकार ने आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाकर 31 दिसंबर 2025 कर दी है यानी आपके पास अपना क्लेम करने के लिए अभी  समय है. 

अपना क्लेम स्टेटस जानने का तरीका क्या है?

अगर आपने पहले ही आवेदन कर दिया है, तो आप यह भी देख सकते हैं कि आपका पैसा कहां तक पहुंचा है. अपना क्लेम स्टेटस जानने के लिए - 

1.  सबसे पहले सहारा रिफंड के आधिकारिक पोर्टल https://mocrefund.crcs.gov.in पर जाएं. 

2.  इसके बाद होमपेज पर Depositor Login पर क्लिक करें. 

3. अब अपना आधार नंबर या सहारा रसीद नंबर दर्ज करें. 

4. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें, जो आधार से लिंक हो. 

5.  अब CAPTCHA कोड भरें और OTP के जरिए लॉगिन करें. 

6. लॉगिन होते ही आपकी स्क्रीन पर रिफंड स्टेटस दिखाई देगा जैसे कि आपका आवेदन स्वीकार हुआ है या नहीं, डॉक्यूमेंट पूरे हैं या नहीं, कितना पैसा मिलेगा और कब तक भुगतान होगा.  यह भी पढ़ें: अधिकारी नहीं सुन रहे आपकी बात तो सीएम नीतीश को सीधे कर सकते हैं शिकायत, ये है उनका नंबर