बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त बहुत जल्द एक्टर रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘धुरंधर’ में नजर आने वाले हैं. फिल्म में दोनों का ही रोल काफी दमदार है. जिसको लेकर वो खूब सुर्खियां भी बटोर रहे हैं. लेकिन यहां इनकी फिल्म नहीं पर्सनल लाइफ से आपको रूबरू करवा रहे हैं. दरअसल संजय और रणवीर दोनों ही हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार कहलाते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इनकी नेटवर्थ में जमीन-आसमान का फर्क है. तो चलिए जानते हैं दोनों में से कौन ज्यादा अमीर हैं..
संजय दत्त की पहली फिल्म कौन सी थी?
संजय दत्त ने हिंदी सिनेमा दो दिग्गज एक्टर सुनीत दत्त और नरगिस दत्त के बेटे हैं. यही वजह है कि उन्होंने बचपन से ही एक लग्जरी लाइफ जी है. वहीं जब वो बड़े हुए तो उन्होंने भी पेरेंट्स की तरह एक्टर बनने का फैसला किया और फिल्म ‘रॉकी’ से बॉलीवुड में कदम रखा. पहली ही फिल्म ने संजय के करियर को उंचाईयों पर पहुंचा दिया था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
इस फिल्म से किया था शानदार कमबैक
हालांकि उनकी लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया, जब उनका टॉप करियर एकदम नीचे चला गया था. इसी बीच उनका नाम मुंबई बम धमाकों में आया और उन्हें जेल की सजा भी काटनी पड़ी. फिर फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ से संजय ने शानदार वापसी की और एकबार फिर बॉलीवुड पर ऐसा छाए कि आज भी उनका चार्म बरकरार है.
संजय दत्त की नेटवर्थ कितनी है?
- Financial Express की एक रिपोर्ट के अनुसार संजय दत्त की नेटवर्थ 295 करोड़ रुपये है.
- संजय एक फिल्म के लिए 8 करोड़ से 15 करोड़ रुपए तक की मोटी फीस चार्ज करते हैं.
- फिल्मों के अलावा संजय ब्रांड एंडोर्समेंट, प्रोडक्शन से भी मोटी कमाई करते हैं.
कितने अमीर हैं रणवीर सिंह ?
बात करें बॉलीवुड के चार्मिंग स्टार रणवीर सिंह की तो एक्टर को इंडस्ट्री में आए करीब 14 साल ही हुए हैं. रणवीर की पहली फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ थी. इसके जरिए वो लोगों के दिलों पर छा गए थे. इसके बाद एक्टर ने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. अब वो 'धुरंधर' में नजर आएंगे. जो इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी.
- सियासत.कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार रणवीर सिंह एक फिल्म के लिए 30 से 40 करोड़ रुपये तक फीस वसूलते हैं.
- इसी रिपोर्ट के अनुसार एक्टर कम ही वक्त में करीब 362 करोड़ रुपए की संपत्ति जमा कर चुके हैं.
- रणवीर के पास टोयोटा लैंड क्रूजर, मर्सिडीज मेबैक जी एल एस 600, जगुआर एक्सएलजे, मर्सिडीज बेंज ई क्लास, लंबोर्गनी और एस्टन मार्टिन रैपिड एस जैसी शानदार गाड़ियां है.
- रणवीर के सिर्फ मुंबई ही नहीं गोवा और अलीबाग में भी आलीशान घर हैं. जिसकी कीमत करोड़ों रुपए बताई जाती है. इस हिसाब से रणवीर ने 44 सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव संजय दत्त को लैविश लाइफ में मात दे दी है.
ये भी पढ़ें -