CM Nitish Kumar Number: बिहार में अगर किसी सरकारी अधिकारी से परेशान हैं. काम के बदले घूस मांगी जा रही है या कोई अफसर बार-बार आपको परेशान करता है, तो अब सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिकायत की जा सकती है. राज्य सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिस पर कॉल करके आप अपनी समस्या सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकते हैं.
इससे पहले कई बार शिकायतें करने के बावजूद कोई हल नहीं निकल पाता था,. लेकिन अब मोबाइल के जरिए आपकी आवाज़ सीधे प्रशासन तक पहुंच सकती है. यह पहल भ्रष्टाचार और लापरवाही रोकने के लिए बनाई गई है. अगर अधिकारी आपकी बात नहीं सुनते, तो इस नंबर पर कॉल कर के आप अपनी बात सीधे मुख्यमंत्री नीतीशस कुमार तक पहुंचा सकते हैं.
इस नंबर पर करें काॅल
अगर आप बिहार में रहते हैं और किसी अधिकारी को किसी समस्या को लेकर सूचित करना चाहते हैं. लेकिन वहां आपकी बात नहीं सुनी जा रही. तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप अपनी बात सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंचा सकते हैं. वो भी सीधे मोबाइल नंबर पर कॉल करके. अब परेशानी कैसी भी हो, चाहे पानी की समस्या हो, बिजली का संकट हो, रोड खराबी या जलभराव की समस्या हो.
यह भी पढ़ें: बिना बताए किसी की भी कर लेते हैं कॉल रिकॉर्डिंग? इस बार ऐसा करने से पहले जान लीजिए ये नियम
आप अपनी हर बात के लिए 612-2223886 या 2224784 नंबर पर कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी बात को गंभीरता से सुना जाएगा और समाधान के लिए तुरंत कार्रवाई की जाएगी. इस पहल से अब नागरिकों को अपनी समस्याओं का समाधान सीधे प्रशासन तक पहुंचाने का मौका मिला है. जिससे भ्रष्टाचार और लापरवाही कम होगी.
यह भी पढ़ें: महंगा हो रहा सोना और कैसे होगी बिटिया की शादी? बाजार में ये हैं गोल्ड ज्वैलरी के ऑप्शन
इन तरीकों से भी कर सकते हैं शिकायत
फोन कॉल के अलावा भी आपके पास अपनी शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के ऑप्शन हैं. अगर आपको लगता है कि आपकी बात नहीं सुनी जा रही. तो आप सीधे मुख्यमंत्री से मिल सकते हैं. इसके लिए उनके ऑफिस में जाना होगा. जिसका पता है: मुख्यमंत्री सचिवालय, 4, देशरत्न मार्ग, पटना, बिहार, पिनकोड 800001. इसके अलावा आप अपनी समस्या ईमेल के जरिए भी भेज सकते हैं. इसके लिए cm-secretariat-bih@gov.in पर ऑनलाइन अपनी शिकायत लिखकर भेजनी होगी. इस तरीके से आपकी बात सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचेगी और समाधान की संभावना बढ़ जाएगी.
यह भी पढ़ें: लाडली बहनों को मिल सकता है हर महीने 5000 कमाने का मौका, बस करना होगा ये काम