Rules For Playing Music In Car: भारत में सड़कों पर गाड़ी चलाई जाने को लेकर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुछ नियम तय किए गए हैं. सभी लोगों को वह नियम मानने होते हैं. अगर कोई मोटर वाहन अधिनियम के तहत बनाए गए इन नियमों की अनदेखी करता है. तो जुर्माने के साथ-साथ सजा का भी प्रावधान है. अक्सर आपने देखा होगा सड़कों पर काफी गाड़ियां गुजर जाती है.
जिनमें बहुत ही लाउड म्यूजिक बज रहा होता है. लेकिन क्या आपको बताएं कर में म्यूजिक बजाने को लेकर के भी नियम तय किये गये हैं. यानी आप अपने मन मुताबिक बेधड़क तेज आवाज में गाने नहीं बजा सकते हैं. ऐसा करना आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है. जानें कितनी वॉल्यूम में कार में गाने बजाने पर हो सकती है कार्रवाई.
क्या कहते हैं कार में गाना बजाने को लेकर नियम?
दरअसल आपको बता दें अगर आप कार में कहीं बैठे हैं. या फिर कहीं जा रहे हैं. और आप तेज आवाज में गाने सुन रहे हैं. तो ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि सीधे तौर पर ऐसा करना नियमों का उल्लंघन नहीं है. लेकिन अगर आप की कार से आवाज बाहर जा रही है. और आसपास के लोगों को परेशान कर रही है.
तो फिर आपके लिए यहां मुश्किल का सबक बन सकता है. मोटर वाहन अधिनियम के तहत तो नहीं लेकिन नॉयज पॉल्यूशन (रेगुलेशन एंड कंट्रोल) रूल्स-2000 के तहत आप पर जरूर कार्रवाई हो सकती है. ऐसे में आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: ट्रेन में बाइक या कार की तरह क्या गाय और भैंस को भी ट्रांसपोर्ट कर सकते हैं? ये रहा जवाब
कितना तेज बजा सकते हैं गाना?
भारत में सबको स्वतंत्रता से अपना जीवन जीने का अधिकार है. लेकिन वह स्वतंत्रता तब तक ही है. जब तक आपकी स्वतंत्रता से दूसरे की स्वतंत्रता पर आघात नहीं पहुंचता. यानी आपको कार में गाना बजाने के लिए बिल्कुल हक है. लेकिन अगर आप कार में गाना बजा रहे हैं. और उसकी आवाज बहुत जोर-जोर से बाहर तक आ रही है. तो फिर यह हक अपराध में बदल जाता है.
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से इसके लिए कुछ मानक तय किए गए हैं. जैसे दिन के वक्त 50 और रात के वक्त 45 डेसीबल की आवाज तक किसी लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जा सकता है. कार में लगा हुआ स्पीकर और स्पीकर का काम करता है. इसीलिए यह भी इसी दायरे में आता है.
यह भी पढ़ें: तत्काल टिकट बुक करना क्यों होती है किस्मत वाली बात, जानें कैसे काम करता है ये सिस्टम
नियम तोड़ा तो क्या होगा?
अगर कोई रिहायशी इलाकों में कार खड़ी करके तेज आवाज से गाना बजाता है और वह नॉइस पॉल्यूशन की लिमिट को क्रॉस कर जाते हैं. तो ऐसे में 5 साल तक की कैद और 1 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: पीएम किसान योजना की किस्त आने से कितने दिन पहले करना होता है आवेदन? जान लीजिए नियम