भारत सरकार दावा करती है कि वह किसानों के लिए समर्पित सरकार है. भारत की आधी से ज्यादा आबादी खेती और किसानी पर अपना जीवन यापन करती है. इसलिए भारत सरकार किसानों के लिए भी कई तरह की योजनाएं चलाती है. देश में आज भी बहुत से किसान ऐसे हैं जो खेती करके बेहद ज्यादा मुनाफा नहीं कमा पाते. इन किसानों को भारत सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी जाती है. इस आर्थिक मदद को किसानों तक पहुंचाने के लिए सरकार पीएम किसान योजना चलाती है.
कितने दिन पहले करें आवेदन
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत, पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन किस्तों के रूप में सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. आवेदन करने के लिए कोई विशेष समय सीमा निर्धारित नहीं है. आप किसी भी वक्त आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, अगर आप चाहते हैं कि आपकी अगली किस्त समय पर आपके बैंक खाते में जमा हो, तो आपको अपनी पात्रता सुनिश्चित करते हुए जल्द से जल्द आवेदन कर लेना चाहिए. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने और विवरण के सत्यापन के बाद, आपको आगामी किस्तों का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ के लिए कहां से मिलेगी फ्री ट्रेन, जान लीजिए किन लोगों को मिलेगा टिकट
इस तरह ले सकते हैं योजना का लाभ
सरकार ने साल 2018 में इसके लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत भारत सरकार किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक राशि देती है. जिन किसानों का योजना में अब तक पंजीकरण नहीं हो पाया है वह बड़ी आसानी के साथ योजना में अपना नाम जुड़वा सकते हैं. ऐसे में किसानों को ये भी मालूम होना चाहिए कि किस्त के आने से कितने दिन पहले तक वो इस योजना में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेजों में आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, भूमि स्वामित्व दस्तावेज और पंजीकृत मोबाइल नंबर शामिल हैं.
आप PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर "New Farmer Registration" विकल्प के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के बाद अपने आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए "Beneficiary Status" विकल्प का उपयोग जरूर करें.
यह भी पढ़ें: ट्रेन से जाने वाले मुसाफिरों के लिए बुरी खबर, रेलवे ने 28 फरवरी तक के लिए कैंसिल की ये ट्रेनें