Online Rent Agreement: मकान किराए पर देने के लिए रेंट एग्रीमेंट करवाने की प्रक्रिया को अब आसानी से घर बैठे पूरा किया जा सकेगा. रेंट एग्रीमेंट के लिए लगने वाले समय की बचत के साथ ही भागदौड़ और मेहनत भी कम लगेगी. यह सुविधा उत्तर प्रदेश में शुरू होने जा रही है जिससे न सिर्फ मकान मालिक बल्कि किराएदारों को भी फयदा होगा. अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको रेंट एग्रीमेंट कराने की प्रक्रिया में हो रहे बदलाव के बारे में बताएँगे-


गौतमबुद्ध नगर में शुरू हो रही है सुविधा-


घर बैठे रेंट एग्रीमेंट बनवाने की सुविधा सबसे पहले गौतमबुद्ध नगर जिले में शुरू होगी. इससे जिले में खासकर नोएडा में मकान मालिक और किराएदारों को राहत मिलेगी. उन्हें रेंट एग्रीमेंट बनवाने के लिए चक्कर नहीं काटने होंगे. ई-रेंट एग्रीमेंट की सुविधा को जिले में शुरू करने के लिए शासन स्तर से अनुमति मिल गई है.


स्टांप होल्डिंग कॉरपोरेशन से एनओसी मिलने के बाद ई-रेंट एग्रीमेंट की सुविधा संबंधित पोर्टल पर शुरू कर दी जाएगी. कॉमर्शियल प्रॉपर्टी के लिए लोग पहले से ही लीज डीड एग्रीमेंट बनवा रहे हैं लेकिन अभी तक डीड राइटर (एडवोकेट) के द्वारा इसे तैयार किया जाता रहा है. इसके बाद इसकी फीस को ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जाता था. 


ई- रेंट एग्रीमेंट से होगा यह फायदा-


ई-रेंट एग्रीमेंट बनवाने से लोगों के समय की बचत होगी. इसे 5 से 10 मिनट के अंदर घर बैठे बनवाया जा सकेगा, जिसके बाद उसका प्रिंट निकाला जा सकता है. ई-रेंट एग्रीमेंट से मकान मालिक को अपनी संपत्ति की सुरक्षा और मालिकाना हक से संबंधित कानूनी मजबूती भी मिलेगी. इससे किराएदार के द्वारा मकान मालिक के मकान पर कब्जा करने की संभावना खत्म हो जाएगी.


अक्सर यह देखने में आता है कि लंबे समय तक किसी मकान में बतौर किराएदार रहने के बाद लोग उस पर अपना दावा ठोक देते हैं लेकिन इस एग्रीमेंट के बाद मकान मालिक के पास बकायदा प्रूफ होंगे और उसका पक्ष मजबूत होगा. जिससे उसे कानूनी लड़ाई में फायदा मिलेगा.


ये भी पढ़ें- Interesting Fact: कभी सोचा है आपने!! आखिर हथेली और तलवे पर क्यों नहीं उगते बाल? जानिए इसका कारण


              logic behind superstition: रात में नाखून काटने से किया जाता है मना, इस अंधविश्वास के पीछे के लॉजिक को समझिए