AAI Recruitment 2022: डिप्लोमा पास उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) द्वारा एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार एएआई में कई पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 सितम्बर 2022 तय की गई है.
रिक्ति विवरणइस भर्ती अभियान के माध्यम से एएआई में कुल 156 पद पद भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के तहत जूनियर / सीनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती होनी है.
शैक्षिक योग्यताइस भर्ती अभियान के आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं क्लास पास व 50% अंकों के साथ 12वीं और मैकेनिकल / ऑटोमोबाइल / फायर में तीन वर्षीय डिप्लोमा पास होना चाहिए. अभ्यर्थी के पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है.
उम्र सीमाइस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की कम से कम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए.
ऐसे होगा चयनइन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए पदानुसार लिखित परीक्षा (CBT) / पीईटी / ड्राइविंग टेस्ट/ मेडिकल परीक्षण/ट्रेड टेस्ट/ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा. लिखित परीक्षा में जनरल नॉलेज, जनरल इंटेलिजेंस, जनरल एप्टीट्यूड, अंग्रेजी एवं विषय आधारित से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.
आवेदन शुल्कइस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1 हजार रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जबकि महिला उम्मीदवारों, एससी/एसटी कैटेगरी के आवेदकों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है.
कैसे करें आवेदनइस भर्ती के लिए उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र भरने के संबंध में तकनीकी दिक्कत आने पर उम्मीदवार हेल्पडेस्क नंबर 9513166392 पर सम्पर्क कर सकते है.
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
CCRH Recruitment 2022: होम्योपैथी से जुड़े इस विभाग में नौकरी के लिए करें अप्लाई
BECIL Jobs 2022: BECIL में निकली डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित इन पद पर भर्ती, इस दिन से पहले करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI