Ration Card Rules: भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती है. देश के करोड़ों लोगों को सरकार की इन योजनाओं का लाभ मिलता है. देश में आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं. जिनके पास दो वक्त का खाना खाने तक के लिए पैसे नहीं होते हैं. ऐसे लोगों को भारत सरकार की ओर से सहायता दी जाती है. सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत लोगों को फ्री राशन और कम कीमत पर राश मुहैया करवाती है.

Continues below advertisement

सरकार की इस राशन सुविधा का लाभ लेने के लिए आपके पास राशन कार्ड होना जरूरी है. बिना इसके आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा. राशन कार्ड धारको के लिए सरकार ने एक नई सूचना भी जारी कर दी है. जिसके तहत अब उनके पास सिर्फ 10 दिन का समय बचा है. इससे पहले अगर उन्होंने नहीं करवाया यह काम तो मिलना बंद हो जाएगा राशन. चलिए आपको बताते हैं पूरी खबर. 

10 दिन के भीतर करवाना होगा यह काम

भारत सरकार की ओर से सभी राशन कार्ड धारकों को हिदायत जारी कर दी गई है कि उन्हें ई-केवाईसी करवानी होगी. बिना ई-केवाईसी के आपको फ्री राशन की सुविधा नहीं मिल पाएगी. आपको बता दें भारत में फिलहाल ऐसे बहुत से लोगों के नाम राशन कार्ड में दर्ज है. जो राशन की सुविघा का लाभ लेने के लिए पात्र नहीं है. या बहुत से लोग ऐसे हैं. जिनकी मृत्यु हो चुकी है.

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें: शादी के बाद कैसे बदल सकते हैं अपना सरनेम, जानें क्या है इसका पूरा प्रोसेस

लेकिन बावजूद इसके उनका नाम राशन कार्ड में दर्ज है. इसलिए सरकार ने ई केवाईसी की प्रक्रिया सभी के लिए जरूरी करवा दी है. ताकि जो लोग वाकई में जरूरतमंद है. उन्हें ही इस सुविधा का लाभ मिल पाए. इसलिए अगर आपने अब तक नहीं करवाई ई-केवाईसी. तो 30 अप्रैल से पहले पूरा करवा लें यह काम. नहीं तो बंद हो जाएगा राशन कार्ड पर मिलने वाला लाभ. 

यह भी पढ़ें: बिजली का पुराना बिल हो जाएगा माफ, इन राज्यों में चल रही है ये योजना

कैसे करवाएं ई-केवाईसी?

अगर आपने अब तक राशन कार्ड की ई-केवाईसी नहीं करवाई है. तो इसके लिए आपके पास तीन तरीके हैं. आप चाहें तो अपने राशन डीलर के पास जाकर ई केवाईसी के प्रक्रिया पूरी करवा सकते हैं. इसके अलावा आप Mera Ration 2.0 Portal से राशन कार्ड ई-केवाईसी करवा सकते हैं. तो वहीं आप Mera Ekyc App के जरिए भी राशन कार्ड ई-केवाईसी करवा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: चार में से दो ही ऑनलाइन टिकट हुए कंफर्म तो कैसे मिलता है रिफंड? ट्रेन में सफर करने वाले नहीं जानते होंगे यह नियम