Rajasthan Government Scholarship For Students: देश के अलग-अलग राज्यों की सरकारें अपने राज्य के लोगों के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं चलाती है. राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश के युवा छात्रों के लिए एक नई योजना शुरू की गई है. इस योजना के जरिए आठवीं पास बच्चों को सरकार की ओर से नगद इनाम दिए जाने का प्रावधान है.

आपको बता दें राजस्थान में आठवीं क्लास बोर्ड है और इसमें अच्छे नंबर लाने पर सरकार प्रोत्साहन राशि के तौर पर छात्रों को नगद इनाम देती है. कितने रुपए मिलते हैं आठवीं के छात्रों को चलिए आपको बताते हैं. क्या होती है इसके लिए पूरी प्रक्रिया.  

मिलते हैं इतने पैसे

राजस्थान में भवन और सनिर्माण श्रमिकों के परिवारों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इनमें से एक निर्माण श्रमिक शिक्षा कौशल विकास योजना भी शामिल है. इस योजना के तहत श्रमिकों के बच्चों को लाभान्वित किया जाता है. राजस्थान में आठवीं बोर्ड की परीक्षा में अगर कोई छात्र अच्छे नंबर लाता है.

 

यानी 75 फ़ीसदी से ज्यादा अंक हासिल करता है. तो उसे नगद इनाम दिया जाता है. बता दें 75 फ़ीसदी से ज्यादा अंक लाने पर छात्रों को 4000 रुपये का नगद इनाम दिया जाता है. तो वहीं सालाना 4000 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाती है. वहीं छात्राओं को और दिव्यांग छात्रों को 9000 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाती है.

यह भी पढ़ें: बाटला हाउस में जिनके घरों पर चलेगा बुलडोजर, क्या उन्हें कोई मुआवजा भी मिलेगा?

कैसे मिलेंगे पैसे?

राजस्थान सरकार की इस स्काॅलरशिप स्कीम में लाभ लेने के लिए इस स्कीम में कुछ पात्रताएं तय की गई हैं. उनके आधार पर ही लाभ मिलता है. आपको बता दें योजना में लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को निर्माण श्रमिक के तौर पर बोर्ड में रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है. इसके बाद ही आर्थिक प्रोत्साहन मिल पाएगा. स्कॉलरशिप सिर्फ दो बच्चों को दी जाएगी. तो वहीं नगर पुरस्कार के लिए इस तरह की कोई लिमिट नहीं है.

यह भी पढ़ें: मास्क असली है या फिर नकली, ऐसे आसानी से कर सकते हैं इसकी पहचान

योजना के तहत लाभ लेने के लिए SSO की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssoid.net.in/ पर जाकर अप्लाई करना होगा. आप अपने नजदीकी काॅमन सर्विस सेंटर जाकर भी इसके लिए अप्लाई कर सकता हैं. रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल होने के बाद छात्र-छात्राओं को मापदंड पूरे करने होंगे और इसके बाद परीक्षा के रिजल्ट आने पर लाभ की राशि मिलेगी. 

यह भी पढ़ें: ITR फाइल करने के लिए क्या नया PAN कार्ड बनवाना जरूरी है? जान लीजिए जवाब