June Train Cancelled List: भारतीय रेलवे देश के हर कोने-कोन तक अपनी लोगों तक ट्रेन की सुविधा पहुंचाने के लिए लगातार तेजी से काम कर रहा है. हर दिन नई रेल लाइनों की प्लानिंग और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने पर ज़ोर दिया जा रहा है. इसी मिशन के तहत अलग-अलग ज़ोन और डिविज़न में नए ट्रैक जोड़े जा रहे हैं. जिससे देश के दूर दराज इलाकों तक ट्रेन पहुंच सके.

लेकिन इस डेवलपमेंट के चलते कुछ रूट्स पर रेल संचालन अस्थायी रूप से प्रभावित होता है. कई ट्रेनों को या तो कैंसिल कर दिया जाता है या उनका रूट डायवर्ट किया जाता है. इसका सीधा असर यात्रियों की ट्रैवल प्लानिंग पर पड़ता है. जून में भी रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. तो कई के रूट बदले गए हैं. 

अगले वीक तक यह ट्रेनें कैंसिल

सोचिए आप किसी ट्रिप पर जा रहे हैं. टिकट पहले ही बुक कर ली है. सफर वाले दिन बैग पैक करके टाइम पर स्टेशन पहुंचते हैं. लेकिन वहां जाकर पता चलता है कि आपकी ट्रेन तो कैंसिल हो गई है. ऐसे में जो कन्फ्यूजन और परेशानी होगी. इसीलिए जब भी आप ट्रेन से सफर प्लान करें. 

तो एक बार अपने ट्रेन नंबर की लेटेस्ट स्टेटस अपडेट ज़रूर चेक कर लें. खासकर जून के महीने में. क्योंकि इस दौरान रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल किया है.दरअसल जबलपुर डिविजन के न्यू कटनी जंक्शन पर बड़े स्केल पर डिवेलपमेंट और मेंटेनेंस का काम चल रहा है. इसी के चलते 18 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: हर महीने कमा सकेंगे 20500 रुपये, बुढ़ापे के लिए बेस्ट है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम

  • ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस 2 से 7 जून तक के लिए कैंसिल की गई.
  • ट्रेन नंबर 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 3 से 8 जून तक के लिए कैंसिल की गई.
  • ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 2 से 7 जून के लिए कैंसिल की गई.
  • ट्रेन नंबर 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस 3 से 9 जून तक के लिए कैंसिल की गई.
  • ट्रेन नंबर 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस 2, 4 और 6 जून के लिए कैंसिल की गई.ल.
  • ट्रेन नंबर 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस 3, 5 और 7 जून के लिए कैंसिल की गई.
  • ट्रेन नंबर 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस 2 और 5 जून के लिए कैंसिल की गई.
  • ट्रेन नंबर 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस 3 और 6 जून के लिए कैंसिल की गई.
  • ट्रेन नंबर 22867 हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस 3 और 6 जून के लिए कैंसिल की गई.
  • ट्रेन नंबर 22868 दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस 4 और 7 जून के लिए कैंसिल की गई.

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन बुक किया जनरल टिकट इतनी देर में हो जाता है एक्सपायर, जान लें अपने काम की बात

  • ट्रेन नंबर 18214 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 जून के लिए कैंसिल की गई.
  • ट्रेन नंबर 18205 दुर्ग- नौतनवा एक्सप्रेस 5 जून के लिए कैंसिल की गई.
  • ट्रेन नंबर 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 7 जून के लिए कैंसिल की गई.
  • ट्रेन नंबर 51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर 3, 5 और 7 जून के लिए कैंसिल की गई.
  • ट्रेन नंबर 51756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर 3, 5 और 7 जून के लिए कैंसिल की गई.
  • ट्रेन नंबर  61601 कटनी-चिरमिरी मेमू 2 से 7 जून के लिए कैंसिल की गई.
  • ट्रेन नंबर 61602 चिरमिरी-कटनी मेमू 3 से 8 जून के लिए कैंसिल की गई.

यह भी पढ़ें: नॉर्मल एसी के मुकाबले कितना महंगा है सोलर एसी? जानिए कितना कम कर सकते हैं बिजली का बिल