Kisan Vikas Patra Yojana: आज के दौर में लोग कहां-कहां निवेश नहीं करते हैं. कोई शेयर मार्केट में, तो कोई म्युचुअल फंड्स में, कोई बैंक में एफडी करवा देता है. तो कोई किसी और तरीक से पैसे निवेश करता है. निवेश के नाम पर अब लोग काफी रिस्क लेने लगे हैं. लेकिन कुछ स्कीम्स ऐसी भी हैं. जहां निवेश करने के बाद आपको टेंशन नहीं लेनी होती है. ना ही बार-बार ट्रेकिंग करने की जरूरत होती है.

आज हम आपको ऐसे ही एक सरकारी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसमें निवेश करके आप अपने पैसे डबल कर सकते हैं. यह स्कीम उन लोगों के लिए है जो लंबे समय के लिए निवेश की योजना ढूंढ रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कौन सी है यह स्कीम और इसमें कितने समय में पैसे होंगे डबल. 

किसान विकास पत्र योजना में पैसे होंगे डबल

पोस्ट ऑफिस की ओर से लोगों के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जाती हैं. जिनमें निवेश करके लोगों को अच्छा खासा मुनाफा होता है. ऐसी ही एक योजना है जिसका नाम है किसान विकास पत्र योजना. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में फिलहाल काफी अच्छा ब्याज दिया जा रहा है. इस वक्त अगर आप इसमें निवेश करना शुरू करते हैं.

यह भी पढ़ें: हर महीने कमा सकेंगे 20500 रुपये, बुढ़ापे के लिए बेस्ट है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम

तो इसमें आपको 7.5% की ब्याज दर दी जा रही है. इस योजना में कोई भी 1000 रुपये से निवेश करना शुरू कर सकता है. आपको बता दें इस योजना में अधिकतम निवेश की कोई लिमिट से नहीं की गई है. इस स्कीम में 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के नाम पर भी खाता खुलवाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: किस काम के लिए PF से कितना पैसा निकाल सकते हैं? यहां जान लीजिए पूरी बात

इतने महीने में पैसे डबल

किसान विकास पत्र योजना में निवेश करने पर आप अपनी जमा राशि को डबल कर सकते हैं. योजना में जमा की गई राशि 115 महीने के बाद  दोगुनी हो जाती है. यानी अगर आप इस स्कीम में 5 लख रुपए जमा करते हैं. तो अभी की 7.5% की ब्याज दर से 115 महीने बाद यानी लगभग 9.5 साल बाद आपकी यह रकम बढ़ाकर 10 लाख के करीब हो जाएगी. आपको बता दें इस स्कीम में आप सिंगल और जॉइंट दोनों ही खाता खुलवा सकते हैं. योजना में लाभ लेने के लिए आप अपने नजदीकी  पोस्ट ऑफिस जाकर आवेदन दे सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: नॉर्मल एसी के मुकाबले कितना महंगा है सोलर एसी? जानिए कितना कम कर सकते हैं बिजली का बिल