PM Awas Yojana 2.0: भारत सरकार देश के करोड़ों लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती हैं. सरकार की ज्यादातर योजनाएं गरीब जरूरतमंद लोगों को ध्यान में रखकर लाई जाती हैं. भारत में अभी भी बहुत से ऐसे लोग रहते हैं. जिनके पास खुद का अपना घर नहीं है. ऐसे गरीब जरूरतमंद लोगों को भारत सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना चलाती है. इस योजना के तहत भारत सरकार सभी जरूरतमंदों को जिनके पास घर नहीं होते. उन्हें घर बनवाने में आर्थिक सहायता देती है.
सरकार की योजना के तहत अब तक देश के करोड़ों लोगों को लाभ मिल चुका है. पंजाब में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 लागू होने जा रही है. जिसके तहत प्रदेश में ढाई लाख लोगों को घर दिए जाएंगे. अब इसी योजना में सरकार ने भी बढ़ा दिया है लाभ. चलिए बताते हैं पंजाब में पीएम आवास योजना 2.0 के तहत किन लोगों को मिलेगा लाभ.
अब लोगों को दिए जाएंगे 2.5 लाख रुपये
इस महीने पंजाब में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 लागू होने जा रही है. वित्त विभाग की ओर से इसे हरी झंडी मिल चुकी है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पंजाब में पहले लोगों को 1,75,000 रुपये की मदद की जाती थी. जिसमें 25000 रुपये पंजाब सरकार की ओर से दिए जाते थे तो वहीं 1.5 लाख रुपये केन्द्र सरकार की ओर से दिए जाते थे.
यह भी पढ़ें: एंबुलेंस को रास्ता नहीं देने पर लगा 2.5 लाख का जुर्माना, जानें ऐसा करने पर क्या है सजा का प्रावधान
लेकिन अब इस स्कीम में पंजाब सरकार की ओर से 25000 रुपये की जगह 1 लाख रुपये दिए जाएंगे. तो वहीं केन्द्र सरकार की ओर से अभी 1.5 लाख रुपये दिए जाएंगे. यानी कुल मिलाकर कहें तो 2.5 लाख रुपये मिलेंगे. योजना में लाभार्थियों को दो कमरे, एक बाथरूम और किचन बनाने के लिए राशि दी जाती है.
यह भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड बिल का मिनिमम ड्यू भरना कितना सही, बाकी रकम पर कितना लगता है ब्याज?
इन लोगों को मिलता है लाभ
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ के लिए सरकार ने कुछ पात्रताएं तय की हैं. लाभार्थियों को इन पात्रताओं को पूरा करना होता है. प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत उन लोगों को लाभ मिलेगा जिनकी सालाना इनकम 3 लाख तक होगी. इसके साथ ही उनके पास 45 वर्ग गज जमीन भी होनी जरूरी. है तो इसके अलावा जिन लोगों ने पिछले 5 सालों में केंद्र व राज्य की किसी और योजना का लाभ नहीं लिया है उन्हें सरकार की ओर से लाभ दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: पीएम विद्यालक्ष्मी योजना में कितनी बार अप्लाई कर सकता है एक छात्र, क्या इसमें भी तय है कोई लिमिट