Online Property Registry: देश में पिछले कुछ सालों से लगभग सभी काम ऑनलाइन पूरे हो रहे हैं. फिर चाहे किसी को आइसक्रीम खाने के बाद पैसे चुकाने हो या फिर कोई बड़ी चीज खरीदने के बाद उसका पेमेंट करना हो. अब सब काम ऑनलाइन पूरे हो जा रहे हैं. लेकिन कुछ काम अभी भी ऐसे हैं. जो लोगों को ऑफलाइन ही पूरे करने पड़ते हैं. इनमें प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री भी शामिल है.
आज भी अगर किसी को प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन करवाना हो. तो उसे अथॉरिटी जाना पड़ता है. लेकिन अब इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है. अब यह काम भी ऑनलाइन हो जाया करेगा. यानी अब प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अथॉरिटी के चक्कर नहीं काटने पड़ें.गे आप घर बैठे ही ऑनलाइन प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन करवा लेंगे. जानें क्या होगी इसकी प्रक्रिया.
अब ऑनलाइन होगी रजिस्ट्री
केंद्र सरकार की ओर से एक नए बिल का ड्राफ्ट तैयार किया गया है. इस ड्राफ्ट में प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन को ऑनलाइन करने का प्रस्ताव रखा गया है. जिसके तहत प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा तो सभी डाक्यूमेंट्स डिजिटली अवेलेबल होंगे. सरकार इस नए कानून के तहत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को और तेज और ट्रांसपेरेंट बनाएगी.
ताकि आम लोगों को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए ज्यादा परेशानी न उठानी पड़े और आसानी के साथ अपनी प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन करवा सकें. आपको बता दें यह नया बिल 117 साल पुराने रजिस्ट्रेशन एक्ट को रिप्लेस करेगा. प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस ऑनलाइन होने से लोगों को दलालों के चंगुल से भी छुटकारा मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें: ITR फाइल करने के लिए क्या नया PAN कार्ड बनवाना जरूरी है? जान लीजिए जवाब
आधार के जरिए होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
नए प्रॉपर्टी कानून के जरिए रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन मिलेगा. तो वहीं सभी दस्तावेज भी डिजिटली रूप से सिक्योर रहेंगे, इससे धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी को भी रोकने का मौका मिलेगा. इस प्रणाली को आधार आधारित सत्यापन के लिए प्रस्तावित किया गया है. जिसमें हर एक व्यक्ति की सहमति जरूरी होगी. लेकिन जो लोग अपनी आधार कार्ड डीटेल्स शेयर नहीं करना चाहते.
यह भी पढ़ें: घर बैठे ऐसे ऑनलाइन बनवाएं अपना आयुष्मान कार्ड, ये है बेहद आसान प्रोसेस
उनके लिए सत्यापन करने के और भी विकल्प मौजूद होंगे. इस नए कानून से प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया काफी तेज और सिक्योर हो जाएगी, तो वहीं कागजी कार्रवाई भी काफी कम होगी, जिससे न सिर्फ लोगों का वक्त बचेगा बल्कि उन्हें इधर-उधर के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे. जल्द ही पूरे देश में इस नई प्रणाली को लागू किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के फाइनल की टिकट खाली कर सकती है आपका अकाउंट, जानें कैसे हो सकता है फ्रॉड