Scheme For Farmer: देश में करोड़ों की संख्या में किसान रहते हैं. जिनके केन्द्र सरकार और देश के अलग-अलग राज्यों की सरकारें बहुत सी योजनाएं चलाती हैं. जिनसे किसानों को सहायता दी जा सके. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को आधुनिक खेती की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए खास योजना लेकर आई है. इस योजना के तहत किसानों को ट्रैक्टर, रोटावेटर, स्प्रेयर, मल्टी क्रॉप थ्रेशर और पावर टिलर जैसे जरूरी कृषि यंत्र 50 से 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी पर दिए जा रहे हैं.
योजना के जरिए खेती को आसान बनाना, समय बचाना और उत्पादन बढ़ाना. किसान इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा किसान आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल करें जिससे उनकी मेहनत कम हो और कमाई बढ़े. जानें कैसे और कब तक कर सकते हैं आवदेन.
कृषि औजार पर आधी कीमत में छूट
यूपी सरकार की इस योजना के तहत किसानों को तरह-तरह के मार्डन औजार बेहद कम दामों में मिलेंगे. ट्रैक्टर, रोटावेटर, हैरो, स्प्रेयर, थ्रेशर जैसे औजार खेती में बड़ी मदद करते हैं. पहले जो काम घंटों में होता था. अब मिनटों में हो सकता है. सरकार किसानों को 50% तक की सब्सिडी दे रही है. जिससे वह आसानी से यह औजार खरीद सकें.
यह भी पढ़ें: Investment Tips: आपके पास 100000 रुपये हैं तो कहां कैसे करें इनवेस्ट, जानें रकम को दोगुना करने के तरीके
कृषि अधिकारी भगवती प्रसाद के मुताबिक योजना का उद्देश्य किसानों को तकनीक से जोड़ना और खेती को लाभदायक बनाना है. किसान किसी भी अधिकृत विक्रेता से कोई भी औजार खरीद सकते हैं और बिल को कृषि विभाग में जमा करके सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन और मिलेगी कितनी छूट?
इस स्कीम के जरिए सब्सिडी लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रोसेस 15 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और 29 अक्टूबर रात 12 बजे तक चलेगी. सभी किसान विभाग की वेबसाइट agridarshan.up.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या नजदीकी CSC केंद्र जाकर भी प्रोसेस पूरी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Gold Investment: गोल्ड में इनवेस्ट करने के कौन-कौन से तरीके? जानें सबसे खराब से अच्छे मैथड
छोटे औजार के लिए कोई टोकन मनी नहीं लगेगी. जबकि 10000 से 50000 रुपये तक के औजारों पर 2500 रुपये और लाखों रुपये के यंत्रों पर 5000 रुपये तक टोकन मनी देनी होगी. योजना का फायदा पाने के बाद किसान अपनी पसंद की दुकान से यंत्र खरीद सकते हैं. इसके बाद वह इनवॉइस जमा करके सब्सिडी हासिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कब आएगी पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त, जानें किन किसानों को मिलेगा फायदा?