प्रदीप रंगनाथन और ममिता बैजू की फिल्म ड्यूड ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही ला दी है. फिल्म को बहुत पंसद किया जा रहा है. इस फिल्म ने 6 दिनों के अंदर ही 100 करोड़ का आंकड़ा क्रॉस कर लिया है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म को दीवाली हॉलीडे का फायदा मिला.

Continues below advertisement

प्रदीप के लिए ये बहुत बड़ी सक्सेस है. ये उनकी लगातार तीसरी फिल्म है जिसने 100 करोड़ क्लब में एंट्री की है. प्रदीप ने सोशल मीडिया पर ये पोस्ट डाला है. उन्होंने लिखा- ड्यूड 100 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है. फिल्म सक्सेफुली चल रही है. थैंक्यू. फिल्म ने रिलीज के एक हफ्ते के अंदर ही ये मुकाम हासिल कर लिया है.

इसी के साथ उन्होंने फिल्म का एक सीन भी शेयर किया है. जिसमें उनका किरदार अगन दोस्त को समझाता है कि वो वल्गर नहीं है, बल्कि ये औरतों से नफरत करने वाला समाज है, जो औरतों को ऐसा करने के लिए मजबूर करता है. 

Continues below advertisement

प्रदीप की तीसरी 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म

बता दें कि प्रदीप अभी सिर्फ 3 फिल्म पुराने ही एक्टर हैं और उनकी तीनों फिल्मों ने ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. एक्टर के तौर पर उनकी फिल्म लव टुडे 2022 में आई थी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 107 करोड़ कमाए थे. वहीं दूसरी  फिल्म Dragon थी. ये 2025 में आई थी. इस फिल्म ने 150.52 करोड़ का कलेक्शन किया था. 

बता दें कि प्रदीप ने डायरेक्टोरियल डेब्यू 2019 में किया था. उन्होंने फिल्म Comali डायरेक्ट की थी. इसमें उन्होंने कैमियो अपीरियंस भी दी थी. लव टुडे उनकी सेकंड डायरेक्टोरियल थी.

फिल्म ड्यूड की बात करें तो उन्होंने अगन का रोल प्ले किया है. फिल्म में वो ममिथा बैजू के अपोजिट रोल में हैं. फिल्म में दोनों के बीच रोमांस देखने को मिला है. फिल्म में शरतकुमार ने ममिता के पिता का रोल प्ले किया है.