Investment Tips: पैसा ही पैसे को खींचता है, ये बात बिल्कुल सही है. हालांकि, इसके लिए आपको पैसे को निवेश करने का सही तरीका पता होना चाहिए, जिससे कम समय में ज्यादा प्रोफिट हो सके. आज मार्केट में इन्वेस्टमेंट के कई ऑप्शन मौजूद हैं, जैसे- गोल्ड, शेयर मार्केट, फंड्स, रियल एस्टेट और क्रिप्टो करेंसी. 

Continues below advertisement

ऐसे में किस इन्वेस्टमेंट मैथड के कितने फायदे और कितने नुकसान हैं, सबसे पहले ये जानना जरूरी है क्योंकि आपको आगे चलकर कितना बेनिफिट होगा यह इसी बात पर निर्भर करता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि अगर आपके पास 1 लाख रुपए हैं तो उन्हें कहां इन्वेस्ट कर सकते हैं, जिससे थोड़े ही समय में हो जाए डबल बेनिफिट.

शेयर मार्केट है अच्छा ऑप्शन 

शेयर मार्केट इन्वेस्टर्स के लिए एक बेहतरीन जगह है. यहां उन्हें इन्वेस्ट की गई रकम पर अच्छा रिटर्न मिलता है. ऐसे में अगर आपके पास अच्छी खासी रकम है तो आप उसे शेयर मार्केट में लगा सकते हैं. यहां अच्छी कंपनियों के स्टॉक्स खरीद कर समय के साथ दोगुना रिटर्न पा सकते हैं. साथ ही, इसमें एक बार में पैसे डबल या ट्रिपल होने की संभावना भी होती है क्योंकि अगर उस कंपनी के स्टॉक्स की कीमत 10 गुना बढ़ जाती है तो आपका प्रॉफिट भी बढ़ जाएगा. लेकिन यहां इन्वेस्ट करने में काफी रिस्क भी होते हैं, इसलिए इस बात का ध्यान रखते हुए ही इसमें निवेश करें.

Continues below advertisement

रियल एस्टेट 

इन्वेस्टमेंट के लिए एक अच्छा ऑप्शन रियल एस्टेट भी है. अगर आप किसी अच्छी जगह पर प्रॉपर्टी लेते हैं तो उसकी कीमत भी समय के साथ बढ़ सकती है. ऐसे में ज्यादा पैसे होने पर उसे रियल एस्टेट में जरूर लगाना चाहिए. इसमें पैसा लगाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जहां आप प्रॉपर्टी ले रहे हैं, वहां पर बेसिक फैसिलिटी जैसे- बिजली, पानी, रोड और बसावट अच्छी हो ताकि वहां जमीन की कीमत जल्दी बढ़े.

म्यूचुअल फंड्स 

बड़ी रकम को इन्वेस्ट करने का एक अच्छा तरीका म्यूचुअल फंड्स भी है. इसके जरिए कम रिस्क के साथ आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं. इसमें आप SIP (Systematic investment plan) के जरिए समय के साथ अच्छा खासा रिटर्न कमा सकते हैं.  

गोल्ड में इन्वेस्टमेंट 

अगर आपको 1 लाख रूपये इन्वेस्ट करने हैं तो गोल्ड एक बेहतरीन ऑप्शन है. गोल्ड की बढ़ती कीमत को देखते हुए ज्यादातर इन्वेस्टर्स भी इसी में इन्वेस्ट कर रहे हैं. आने वाले टाइम में इसकी कीमत बढ़ने के चांसेज और भी ज्यादा हैं और इससे अच्छा रिटर्न मिल सकता है. आज अगर आप गोल्ड में इंवेस्ट करते हैं तो आने वाले समय में लाखों के मालिक बन सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : घर के ये 5 सामान खाते हैं सबसे ज्यादा बिजली, जानें किससे ज्यादा आ रहा बिल?