Pradhan Mantri Suryodaya Yojana: पिछले कुछ दिनों से लोग इंटरनेट पर सोलर पैनल को लेकर जानकारी जुटा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से पीएम सूर्योदय योजना के ऐलान के बाद से ऐसा हो रहा है. इस योजना के तहत गरीब और मध्यम वर्ग के एक करोड़ लोगों के घरों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाने की बात हुई थी. हालांकि बजट में इस योजना को लेकर एक बड़ा ऐलान हुआ और बताया गया कि जिन लोगों के घर ये पैनल लगाए जाएंगे, उन्हें 300 यूनिट बिजली भी मुफ्त मिलेगी. इतना ही नहीं इस सोलर पैनल के जरिए लोग कमाई भी कर सकते हैं. 


क्या है प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना?
पीएम मोदी ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के ठीक बाद इस योजना का ऐलान किया, साथ ही इसे लेकर एक बैठक भी की. अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर पीएम मोदी ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों का बिजली का बिल कम करना है. साथ ही इससे ऊर्जा की खपत भी कम होगी. फिलहाल ये रूफटॉप पैनल एक करोड़ लोगों के घरों पर लगाए जाएंगे. 


कैसे कर सकते हैं कमाई?
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना को लेकर चर्चा चल ही रही थी कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में इसे लेकर बड़ा ऐलान कर दिया. उन्होंने बताया कि इस सौर ऊर्जा प्रणाली के तहत एक करोड़ परिवार हर महीने 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त प्राप्त कर सकेंगे. इसके अलावा जो लोग ज्यादा बिजली प्रोड्यूस करते हैं वो इसे बिजली वितरण कंपनियों को बेच भी सकते हैं. इसके जरिए वो हर साल 18 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. सरकार ने बताया कि इससे कई तरह के रोजगार भी पैदा होंगे. इसके इंस्टॉलेशन और रखरखाव में कई लोगों की जरूरत पड़ेगी, जिन्हें सरकार की तरफ से रोजगार दिया जाएगा. 


फिलहाल इस योजना पर सरकार की तरफ से काम किया जा रहा है और आने वाले तीन सालों में इसे पूरी तरह से लागू किया जाएगा. यानी 2027 तक देश के एक करोड़ लोगों के घरों पर सोलर पैनल लगाने की योजना है. 


ये भी पढ़ें - PM Svanidhi Yojana: इस योजना से मिलता है रेहड़ी-पटरी वालों को बिना किसी गारंटी के लोन, ऐसे कर सकते हैं आवेदन