Pradhan Mantri Mudra Yojana: अगर आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आपके पास बिजनेस आईडिया है, लेकिन फंड की कमी से जूझ रहे हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. केंद्र सरकार की ओर से अपना बिजनेस शुरू करने के लिए 20 लाख रुपये तक का बिना गारंटी लोन दिया जा रहा है, जिसका लाभ आप भी उठा सकते हैं.  बता दें, भारत सरकार की ओर से लोगों की जरूरत पूरी करने के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जाती हैं. ऐसे में बिजनेस शुरू करने के लिए लोगों की आर्थिक मदद के लिए भी योजना शुरू की गई है. 

केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ प्रधानमंत्री मुद्रा योजना है. इस योजना के तहत बिजनेस करने वाले उद्यमियों को सरकार की तरह से बिना गारंटी 20 लाख रुपये तक का लोन दिया जा रहा है. अगर आपको इस योजना की जानकारी है तो आप भी अपना बिजनेस शुरू करके नाम और पैसे कमा सकते हैं. 

बढ़ा दी गई लोन की राशि

बता दें, भारत सरकार ने बिजनेस शुरू करने में लोगों की सहायता के लिए 2015 में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शुरू की थी. पहले इस योजना के तहत बिना गारंटी 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता था. हालांकि, अब इस योजना के तहत लोन की राशि बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया गया है. 

तीन कैटेगरी में ले सकते हैं लोन

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत सरकार की ओर से लोगों को अपना बिजनेस शुरू करने या बिजनेस बढ़ाने के लिए तीन कैटेगरी में लोन दिया जाता है. इसमें शिशु कैटेगरी में 50 हजार रुपये तक का लोन बिना गारंटी मिलता है. किशोर कैटेगरी में 10 लाख और तरुण कैटेगरी में 20 लाख रुपये तक का लोन बिना गारंटी दिया जाता है. 

कैसे करें अप्लाई

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ उठाने के लिए आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mudra.org.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके अलावा आप नजदीकी बैंक जाकर भी योजना के बारे में पता कर सकते हैं. आपके पास अपना बिजनेस आईडिया होना चाहिए ओर उसकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट होनी चाहिए. 

यह भी पढ़ें: ठगों ने बना डाले PhonePe और Google Pay जैसे दिखने वाले नकली ऐप्स, जानें कैसे करें इनकी पहचान?