Sikandar Box Office Collection Day 9: सलमान खान की सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. हालांकि, फिल्म सलमान खान की 18वीं 100 करोड़ी फिल्म बन गई है, लेकिन इतना काफी नहीं है. इस बार थिएटर्स में सलमान खान का जादू नहीं चल पाया.

फिल्म को रिलीज हुए आज 9 दिन हो चुके हैं और फिल्म की कमाई में 8वें दिन रविवार होने की वजह से जितनी बढ़त दिखी, वीकडेज आते ही मंडे को कमाई उतनी ही तेजी से घट भी गई. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.

सिकंदर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ए आर मुरुगदॉस के निर्देशन में बनी फिल्म ने हर दिन कितनी कमाई की है, इसे आप नीचे टेबल में देख सकते हैं. बता दें कि ये आंकड़े सैक्निल्क के मुताबिक हैं और फाइनल नहीं हैं. ये डेटा10:45 बजे तक का है और इसमें बदलाव हो सकता है.

दिन कमाई  (करोड़ रुपये में)
पहला दिन 26
दूसरा दिन 29
तीसरा दिन 19.5
चौथा दिन 9.75
पांचवां दिन 6
छठवां दिन 3.5
सातवां दिन 4
आठवां दिन 4.75
नौवां दिन 1.75
टोटल 104.25

सिकंदर की पिछले 9 दिनों में सबसे कम कमाई आज

ये बेहद निराशाजनक है कि विक्की कौशल की छावा ने जितनी कमाई सैक्निल्क के मुताबिक 35वें दिन की थी. छावा ने 35वें दिन 2.25 करोड़ रुपये कमाए थे और सिकंदर के लिए ये आंकड़ा भी मुश्किल लग रहा है.

सिकंदर की स्टार कास्ट और बजट

सिकंदर में सलमान खान लीड रोल में हैं और उनके साथ पुष्पा 2, छावा और एनिमल जैसी लगातार तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी हैं. काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर और शरमन जोशी भी अहम रोल में नजर आए हैं. 

बाहुबली में कटप्पा का रोल निभाकर हिंदी दर्शकों के बीच पहचान बनाने वाले एक्टर सत्यराज फिल्म में नेगेटिव रोल निभाते दिखे हैं. गजनी और हॉलीडे जैसी फिल्में दे चुके साउथ डायरेक्टर एआर मुरुगदॉस की इस फिल्म को बनाने में 200 करोड़ रुपये का बजट लगा है.

और पढ़ें: एक या दो नहीं सई ताम्हणकर की बॉडी पर बने हैं तीन खास टैटू, तस्वीरों में करती हैं फ्लॉन्ट