Zeeshan Ansari Struggle Story in Hindi: इस समय हर तरफ सनराइजर्स हैदराबाद के लेग स्पिनर जीशान अंसारी की चर्चा है. 25 साल का यह युवा लेग स्पिनर अपने डेब्यू मैच में ही केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस और जैक फ्रेजर मैकगर्क के विकेट लेकर छा गया. फैंस इस खिलाड़ी के बारे में हर बात जानना चाह रहे हैं, क्योंकि इससे पहले किसी ने भी जीशान अंसारी का नाम नहीं सुना होगा. यहां आपको जीशान के बारे में लगभग सारी जानकारी मिल जाएगी.
सनराइजर्स हैदराबाद ने जीशान अंसारी को 40 लाख रुपये में खरीदा था. इस लेग स्पिनर का जन्म उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ था. जीशान यूपी लीग के पहले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने टूर्नामेंट में 24 विकेट लेकर खूब सुर्खियां बटोंरी. वह ऋषभ पंत के साथ भारत के लिए अंडर-19 क्रिकेट भी खेल चुके हैं.
जीशान एक साधारण परिवार से आते हैं. उनके परिवार में कुल 19 सदस्य हैं. जीशान के पिता नईम अंसारी लखनऊ में एक दर्जी की दुकान चलाते हैं. यूपी लीग में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें यूपी के लिए सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में मौका नहीं मिला था. जीशान को विकेट टेकर स्पिनर माना जाता है.
जीशान अंसारी आईपीएल में डेब्यू करने से पहले अपने राज्य के लिए सिर्फ एक टी20 मैच खेले हैं. जीशान 2016 में अंडर-19 खेले थे. वह ऋषभ पंत, ईशान किशन और सरफराज खान के साथ 2016 में अंडर-19 क्रिकेट खेले. जीशान यूपी के लिए 5 पांच फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 17 विकेट लिए हैं.
आईपीएल के अपने पहले मैच में जीशान ने 3 विकेट लिए थे. इसके बाद दूसरे मैच में जीशान ने एक विकेट लिया. हालांकि, तीसरे मैच में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. जीशान पर कप्तान पैट कमिंस काफी भरोसा कर रहे हैं. यहां तक जीशान अंसारी को एडम जम्पा से पहले खिलाया जा रहा है.