Chirag Yojana: देश में तमाम राज्य सरकारों की तरफ से लोगों के लिए योजनाएं चलाई जाती हैं, कई योजनाएं बच्चों के लिए भी होती हैं, जिनमें उन्हें अच्छी शिक्षा की गारंटी दी जाती है. गरीब बच्चों का सपना होता है कि वो भी अच्छे प्राइवेट स्कूल में जाएं और अच्छी शिक्षा लें, इसी को देखते हुए हरियाणा सरकार की तरफ से एक योजना लाई गई है. इस योजना का नाम चिराग योजना है, जिसके तहत गरीब बच्चों का दाखिला प्राइवेट स्कूलों में हो सकता है. 


आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक
हरियाणा सरकार की तरफ से लागू की गई इस योजना में एडमिशन शुरू हो चुके हैं, इस योजना के तहत एक लाख 80 हजार और उससे कम वार्षिक आय वाले अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला प्राइवेट स्कूल में करवा सकते हैं. एडमिशन होने के बाद फीस और बाकी चीजों का खर्चा सरकार उठाएगी. इस योजना में 10 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है. 


ये दस्तावेज है जरूरी
इस योजना में आवेदन बाद लकी ड्रॉ के तहत एडमिशन लिए जाते हैं, यानी प्रक्रिया को पूरी तरह से निष्पक्ष बनाया गया है. लोग चौथी से लेकर 12वीं कक्षा तक में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. 12 अप्रैल को पता चल जाएगा कि किस बच्चे का एडमिशन हुआ है और किसका नहीं... इस योजना में आवेदन के लिए परिवार पहचान पत्र की जरूरत है, बिना इसके आवेदन नहीं किया जा सकता है. इसमें दर्ज आय को ही प्राथमिकता दी जाएगी. 


कैसे कर सकते हैं आवेदन?
हरियाणा के शिक्षा विभाग की तरफ से 45 निजी स्कूलों की एक लिस्ट जारी की गई थी, जिनमें एडमिशन के लिए आवेदन किए जा सकते हैं. बता दें कि इस योजना के तहत सिर्फ उन्हीं छात्रों का एडमिशन हो सकता है, जो अब तक सरकारी स्कूल में पढ़ रहे हैं. आवेदन के लिए आपको चिराग योजना का एक फॉर्म सरकार की वेबसाइट से निकालना होगा, इसके बाद तमाम दस्तावेज लगाकर उस स्कूल में जमा कराना होगा, जिसमें आप बच्चे का एडमिशन कराना चाहते हैं.