Uttarakhand 2024 Opinion Poll: उत्तराखंड की पांच लोकसआ सीटों पर पहले चरण में ही मतदान होना है. जिसके लिए नामांकन पत्र भरे जा चुके हैं. बीजेपी और कांग्रेस समेत तमाम प्रत्याशी दिन रात चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. एक तरफ बीजेपी जहां सभी सीटों पर जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान में हैं तो वहीं कांग्रेस इस बार खाता खोलने की कोशिश में जुटी है. उत्तराखंड में जनता के मन में क्या है.. इसे लेकर एक सर्वे सामने आया है.  


जन की बात ने उत्तराखंड के लोगों के मन में क्या है, इसे लेकर सर्वे किया है. इस सर्वे में प्रदेश में बीजेपी को छप्पर फाड़ कर समर्थन मिलते दिख रहा है. प्रदेश की जनता बीजेपी पर भरभूर विश्वास जताते दिख रही है. अगर आज चुनाव होते हैं तो भाजपा को फिर से सभी पांच सीटों पर जीत मिल सकती है. 


सर्वे के मुताबिक भाजपा को सभी पांच सीटों पर जीत मिलने का अनुमान हैं. बीजेपी ने सिर्फ पांचों सीटें जीत रही है बल्कि उसाक वोट शेयर भी 60 फीसदी से ऊपर रह सकता है.


पौड़ी गढ़वाल सीट
इस सीट से बीजेपी ने अनिल बलूनी का मुकाबला कांग्रेस के गणेश गोदियाल से हैं. यहां अनिल बलूनी को 69.7 फीसद वोट मिलने की संभावना है. जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 25 फीसद वोट रहेगा. 


नैनीताल उधमसिंह नगर सीट
नैनीताल उधमसिंह नगर सीट से बीजेपी के अजय भट्ट और कांग्रेस से प्रकाश जोशी मैदान में हैं. यहां अजय भट्ट को 63 फीसद और कांग्रेस को 32 फीसट वोट मिलने की उम्मीद हैं. बाकी अन्य के खाते में हैं. 


टिहरी गढ़वाल सीट
इस सीट पर बीजेपी की माला राज्यलक्ष्मी शाह और कांग्रेस के जोत सिंह गुनसोला में मुक़ाबला है. यहां बीजेपी को 71 फ़ीसद और बीजेपी को 25 फ़ीसद वोट मिलने का अनुमान है. 


अल्मोड़ा सीट 
अल्मोड़ा सीट पर बीजेपी को 67 फीसद और कांग्रेस को 28 फ़ीसद वोट मिल सकते हैं. यहां से बीजेपी के अजय टम्टा मैदान में हैं. 


हरिद्वार सीट
हरिद्वार लोकसभा सीट पर बीजेपी को 50.4 और कांग्रेस को 35.6 फीसद वोट मिल सकते हैं. इस सीट से बीजेपी ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को प्रत्याशी बनाया है. 


इस सर्वे के लिहाज से उत्तराखंड में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिल रहा है और बीजेपी एक बार फिर से सभी पांच सीटें जीत हैट्रिक लगाने की तैयारी में है.


ETG Survey: यूपी में बीजेपी के मिशन 80 को लग सकता है झटका, सर्वे में आए चौंकाने वाले आंकड़े