Passport Verification: तमाम डॉक्यूमेंट्स की तरह पासपोर्ट भी एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसे आप अपने पहचान पत्र के तौर पर कहीं भी दिखा सकते हैं. विदेश की यात्रा करने के लिए पासपोर्ट की जरूरत होती है, दुनिया के कई देश ऐसे हैं जहां पर बिना पासपोर्ट के एंट्री नहीं मिलती है, यानी पासपोर्ट ये साबित करता है कि आप उस देश के नागरिक हैं. यही वजह है कि ज्यादातर लोग पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदन करते हैं, फिर चाहे उन्हें कहीं विदेश यात्रा पर जाना हो या फिर नहीं. फिलहाल पासपोर्ट को लेकर जो व्यवस्था है, उसमें पुलिस वेरिफिकेशन होती है. इस वेरिफिकेशन के दौरान कई बार घूस लेने की घटनाएं भी सामने आती हैं. आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी दे रहे हैं. 


पुलिस वेरिफिकेशन जरूरी
पासपोर्ट के लिए आवेदन करने पर आपको तमाम तरह के दस्तावेज देने होते हैं, इसके कुछ दिन बाद पुलिस वेरिफिकेशन किया जाता है, इसमें एक पुलिसकर्मी आपके घर आता है और उन डॉक्यूमेंट्स की जांच करता है, साथ ही इस बात को भी कंफर्म करता है कि आप उसी पते पर रहते हैं जो आपने पासपोर्ट ऑफिस में दिया है. इस दौरान कई बार पुलिसकर्मी घूस भी मांगते हैं, कुछ लोग पासपोर्ट बनाने के लिए घूस दे भी देते हैं, वहीं जो लोग इनकार करते हैं उनका वेरिफिकेशन किसी न किसी कारण से कैंसिल कर दिया जाता है. 


कैसे कर सकते हैं शिकायत
अगर आपके साथ भी कभी ऐसा होता है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं. पासपोर्ट बनाने के लिए लगने वाली फीस के अलावा आपसे एक भी रुपये एक्स्ट्रा चार्ज नहीं किया जा सकता है. अगर आपसे कोई पुलिसकर्मी पैसे मांगता है तो साफ इनकार कर दीजिए. आप इसकी शिकायत विजलेंस डिपार्टमेंट में कर सकते हैं. आप अपनी लिखित शिकायत  sovigpv@mea.gov.in पर मेल कर सकते हैं. आप टोल फ्री नंबर 1800-258-1800 पर भी कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा तुरंत एक्शन के लिए आप पुलिस का नंबर (112) डायल कर वहां विजलेंस डिपार्टमेंट से बात करने के लिए बोल सकते हैं. 


अगर आपके सभी डॉक्यूमेंट सही पाए जाते हैं और शिकायत सही होती है तो आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. साथ ही आपका पुलिस वेरिफिकेशन भी हो जाएगा. यानी बिना रिश्वत दिए भी आप अपना पासपोर्ट बनवा सकते हैं. आप रिश्वत लिए जाने की शिकायत अपने लोकल पुलिस स्टेशन में भी कर सकते हैं, साथ ही कई राज्यों में इसके लिए एंटी करप्शन नंबर भी होते हैं.


ये भी पढ़ें - PNG Connection: किरायेदार के नाम पर भी मिल सकता है पाइपलाइन वाला गैस कनेक्शन, करना होता है बस ये काम