IGL Gas Connection: गैस सिलेंडर का इस्तेमाल देशभर के करोड़ों घरों में होता है, जिसकी कीमतों में पिछले दिनों सरकार की तरफ से राहत दी गई है. हालांकि अब शहरों में गैस सिलेंडर के जरिए नहीं बल्कि पाइपलाइन के जरिए आती है, ये सभी लोगों के लिए काफी सुविधाजनक होता है. इससे न तो सिलेंडर बुक कराने की झंझट होती है और न ही गैस खत्म होने की कोई चिंता रहती है. कई बार देखा गया है कि मकान मालिक अपने नाम से कनेक्शन नहीं देता है. ऐसे में किरायेदार खुद के नाम से भी कनेक्शन ले सकते हैं. 

Continues below advertisement

ब्लैक में लेना होता है सिलेंडरकिरायेदारों को सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है जब वो एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट होते हैं. ऐसे में सिलेंडर का कनेक्शन भी नहीं ले पाते हैं. वहीं हर जगह पर पाइपलाइन की सुविधा भी नहीं होती, जिस मकान में ये सुविधा होती है तो कई बार मकान मालिक कनेक्शन लेने से इनकार कर देता है. इससे किरायेदारों को काफी पेरशानी होती है और उन्हें ब्लैक में सिलेंडर लेना पड़ता है. 

कनेक्शन के लिए करना होगा बस ये कामअब अगर आप भी किराये के मकान में रहते हैं और मकान मालिक ने कनेक्शन लेने से साफ इनकार कर दिया है तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. आप खुद के नाम से भी किराये के घर पर कनेक्शन ले सकते हैं. इसके लिए आपको रेंट एग्रीमेंट के साथ सिर्फ मकान मालिक का आधार कार्ड लगाना होगा और आईजीएल कनेक्शन के लिए अप्लाई करना होगा. आवेदन करने के 15 से 20 दिन बाद आपके घर पर कनेक्शन लग जाएगा, हालांकि इसका बिल आपके नाम से आएगा और पैसे भी आपको ही देने होंगे. 

Continues below advertisement

गैस पाइपलाइन का कनेक्शन लेने में करीब 7 हजार रुपये लगते हैं, इसे आप हर महीने बिल के साथ 500 रुपये की किस्त के तौर पर भी दे सकते हैं. ये अमाउंट रिफंडेबल होता है. इसके अलावा आईजीएल की तरफ से कई तरह के ऑफर भी दिए जाते हैं, जिनमें आप प्रतिदिन के हिसाब से भी पैसे दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें - क्या आप बाइक में लगवा सकते हैं बैट्री? पेट्रोल का खर्चा हो जाएगा खत्म, मगर पहले ये नियम भी जान लें