PMEGP Loan Scheme: कोई भी बिजनेस करने के लिए पैसों की जरूरत होती है, अगर बिजनेस बड़ा है तो लाखों रुपये चाहिए होते हैं. आमतौर पर सभी लोगों के पास एक साथ इतने पैसे नहीं होते, ऐसे में उन्हें बैंक से लोन लेना पड़ता है. सरकार की तरफ से भी ऐसे लोगों की मदद की जाती है, आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बता रहे हैं, जिसमें सरकार की तरफ से 50 लाख रुपये का लोन दिया जाता है. सबसे खास बात ये है कि ये लोन सिर्फ 59 मिनट में अप्रूव भी हो जाता है. यानी आपको एक घंटे में 50 लाख से एक करोड़ तक का लोन मिल सकता है. 


पीएम मोदी ने किया था ऐलान
खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना का जिक्र किया है. उन्होंने बताया कि हमने 59 मिनट लोन पोर्टल को लॉन्च किया है, जिसके तहत लोगों को आसानी से लोन मिल जाएगा. इस दौरान पीएम मोदी ने बताया कि छोटे व्यापारियों को आमतौर पर कर्ज लेने में दिक्कत आती है, बैलेंस शीट का साइज कम होने के चलते कर्ज मिलने में देरी होती है. इसीलिए 59 मिनट लोन पोर्टल को पूरे देशभर में लॉन्च किया गया है. प्रधानमंत्री एंप्लॉयमेंट जेनरेशन प्रोग्राम के तहत ये लोन मिलता है.


किन्हें मिलेगा लोन?
इस योजना के तहत मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर और सर्विस सेक्टर को लोन मिलता है. 10 लाख रुपये तक का लोन बिना किसी गारंटी के दिया जाता है. इसमें आपको 10 परसेंट पैसा खुद लगाना होता है. सबसे खास बात ये है कि इस लोन को आप तीन से सात साल तक चुका सकते हैं. योजना में आवेदन करने के लिए आपको PMEGP के ई-पोर्टल पर जाना होगा.


सब्सिडी का भी लाभ
लोन के अलावा आपको सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दी जा रही है. इसमें आपके बिजनेस प्रोजक्ट कॉस्ट में 35 परसेंट तक की सब्सिडी सरकार की तरफ से मिल सकती है. बाकी बैंक की तरफ से लोन जारी किया जाता है. 


ये भी पढ़ें - Delhi Pension Yojana: दिल्ली में इन महिलाओं को मिलती है ढाई हजार रुपये की पेंशन, ऐसे ले सकते हैं योजना का लाभ