Delhi Pension Yojana: दिल्ली सरकार की तरफ से महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें मुफ्त बस सेवा से लेकर लाडली योजना जैसी सुविधाएं शामिल हैं. दिल्ली सरकार की तरफ से बजट के दौरान महिलाओं को हर महीने एक हजार देने की योजना का ऐलान भी किया गया है. लेकिन आज हम आपको दिल्ली सरकार की उस योजना के बारे में बता रहे हैं, जिसमें महिलाओं को हर महीने 2.5 हजार रुपये की पेंशन दी जाती है. इस योजना का लाभ दिल्ली की कई महिलाओं को मिल रहा है. 


जरूरतमंद महिलाओं को लाभ
दिल्ली सरकार की तरफ से चलाई जा रही इस योजना का नाम दिल्ली पेंशन योजना है. इस योजना के तहत दिल्ली में रहने वाली जरूरतमंद महिलाओं को सरकार की तरफ से हर महीने पेंशन की सुविधा दी जाती है. 18 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है. 


इन महिलाओं को मिलती है पेंशन
अब आपको बताते हैं कि किन महिलाओं के लिए दिल्ली सरकार की ये योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत दिव्यांग महिलाएं, विधवा महिलाएं, तलाकशुदा महिलाएं, अलग रहने वालीं महिलाएं, बेसहारा और त्यागी हुई महिलाओं को लाभ दिया जा रहा है. इस योजना में पेंशन सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है. दिल्ली सरकार के मुताबिक इस योजना का लाभ दिल्ली की करीब तीन लाख से ज्यादा महिलाओं को मिल रहा है. 


विधवा महिलाओं की बेटी को मदद
इसके अलावा दिल्ली सरकार की तरफ से विधवा महिलाओं की बेटी की शादी के लिए भी मदद दी जाती है. इस योजना का नाम विधवा पुत्री विवाह योजना है. इसके तहत शादी के लिए सरकार की तरफ से 30 हजार रुपये की मदद दी जाती है. हालांकि इसमें शर्त ये है कि महिला पांच साल से दिल्ली में ही रहती हो. इसके अलावा आवेदन करने वाली महिला की सालान आय एक लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.