PM Surya Ghar Yojana Income From Electricity: सर्दियों का मौसम हो या गर्मियों का मौसम हो बिजली की जरूरत तो होती है. और बिजली के इस्तेमाल से बिजली का काफी बिल भी आता है. इसीलिए बढ़ते बिजली के बिल से बचने के लिए लोगों ने अब सोलर पैनल लगवाने शुरू कर दिया है. भारत सरकार की ओर से भी सोलर पैनल इंस्टॉल करवाने पर सब्सिडी दी जाती है.

इसके लिए साल 2024 में सरकार ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना शुरू की है. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत घर पर सोलर पैनल कनेक्शन लगवाने पर बिजली उत्पादन से कमाई भी की जा सकती है. एक महीने में कितने की कमाई की जा सकती है पीएम सूर्य घर योजना के तहत लगाए गए सोलर पैनल के बिजली उत्पादन से चलिए आपको बताते हैं.

सूर्य घर योजना से बिजली बेचकर कमा सकते हैं पैसे 

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने पर भारत सरकार की ओर से सब्सिडी जाती है. इससे न सिर्फ आप अपनी बिजली का बिल बचा सकते हैं. बल्कि आपका उत्पादन ज्यादा होता है और खपत कम होती है. तो फिर ऐसे में आप अतिरिक्त बिजली को बेच भी सकते हैं. और बची हुई बिजली को बेचकर आप हर महीने अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं. हालांकि यह निर्भर करता है आपके घर पर कितने वाट का सोलर पैनल लगा हुआ है और हर महीने आप कितनी बिजली अतिरिक्त पैदा कर रहे हैं. उसी हिसाब से आपके महीने की कमाई तय हो पाएगी. 

 

यह भी पढ़ें: इन किसानों को जरूर लेना चाहिए फसल बीमा योजना का लाभ, ये हैं फायदे

एक महीने में हो सकती है इतनी कमाई

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत आप अलग-अलग किलोवाट के सोलर पैनल लगवा सकते हैं. इसमें एक किलोवाट से लेकर 5 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगवा सकते हैं. इस सोलर पैनल से उत्पन्न होने वाली बिजली से आप अपने पूरे घर की बिजली चला सकते हैं. वहीं अगर आपका उत्पादन ज्यादा है और खपत कम है. तो फिर बची हुई बिजली को आप बेचकर हर महीने कमाई भी कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर बात की जाए तो मान लीजिए अपने अपने घर में 5 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाया है. 

यह भी पढ़ें: बेवजह चालान काट रहा है पुलिसकर्मी तो यहां करें शिकायत, तुरंत होगा एक्शन

और आप हर महीने ढाई सौ यूनिट अतिरिक्त बिजली उत्पन्न कर रहे हैं. तो आप अपने शहर में बिजली की दर के हिसाब से आप इसकी कैलकुलेशन कर सकते हैं. मसलन बात की जाए अगर आपके शहर में बिजली की दर 3 रुपये से लेकर 5 रुपये है. तो फिर आप हर महीने 750 रुपए से लेकर 1250 रुपए कमा सकते हैं. वहीं अगर आप 500 यूनिट बिजली उत्पादन कर रहे हैं. तो आप 1500 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक हर महीने तक कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: रेलवे ने महाकुंभ जाने वालों को दी बड़ी सौगात, दिल्ली से चलेगी स्पेशल वंदे भारत, जानें क्या होगी टाइमिंग