बेवजह चालान काट रहा है पुलिसकर्मी तो यहां करें शिकायत, तुरंत होगा एक्शन
बाइक के लिए हेलमेट से लेकर कार में सीट बेल्ट तक और ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर पॉल्यूशन सर्टिफिकेट तक के लिए अलग-अलग नियम बनाए गए है. इन नियमों को तोड़ने वालों को मोटा चालान भरना पड़ता है.
लेकिन कई बार यह भी देखा गया है कि ट्रैफिक पुलिस कर्मी सभी दस्तावेज होने पर भी जानबूझकर वाहन चालक की बिना किसी गलती के उसका चालान कर देते हैं. तो ऐसे में आपको वह चालान भरने की जरूरत बिल्कुल नहीं है.
आप इस तरह की स्थिति में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों को आजमा सकते हैं. ऐसे चालानों को आप पहले तो सीधे कोर्ट में चुनैती दे सकते हैं.
इसके अलावा आप अपने राज्य की ट्रैफिक पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस बारे में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. कि आपका चालान गलत काटा गया है. आप पूरे विवरण के बारे में वहां बता सकते हैं.
इसके अलावा आप चाहे तो ऑनलाइन X पर उसे राज्य की ट्रैफिक पुलिस का ऑफिशियल हैंडल टैग करते हुए या फिर @MORTHIndia को टैग करते हुए इस बारे में बता सकते हैं. इसमें आप पूरी घटना, अपने वाहन की जानकारी और चालान नंबर सब बता सकते हैं.
अगर ऑनलाइन आपकी शिकायत का समाधान नहीं हो पा रहा है तो फिर आप अपने नजदीकी ट्रैफिक पुलिस थाने जाकर या फिर एसपी ऑफिस में भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. आपकी शिकायत पर तुरंत संज्ञान लिया जाएगा.