New Delhi To Prayagraj Mahakumbh Special Vande Bharat: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों आस्था का महापर्व महा कुंभ आयोजित हो रहा है. 13 जनवरी से शुरू हुए इस महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं. और 26 फरवरी तक इस महाकुंभ में अभी इस संख्या में काफी इजाफा देखने को मिल सकता है. भारत के अलग-अलग राज्यों के दूर दराज के इलाकों से लोग बड़ी संख्या में इस महाकुंभ में पवित्र स्नान करने आ रहे हैं.

महाकुंभ में ज्यादातर श्रद्धालु ट्रेन के जरिए आ रहे हैं. अब इन यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने एक बेहद बड़ी खुशखबरी का ऐलान किया है. अब नई दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू कर दी गई. जानें क्या किस-किस दिन चलेगी यह ट्रेन और क्या रहेगी इसकी टाइंमिग. 

महाकुंभ के लिए स्पेशल वंदे भारत

भारतीय रेलवे ने 144 साल बाद प्रयगराज में आयोजित हो रहे इस भव्य महाकुंभ के लिए काफी तगड़े इंतजाम किए हैं. रेलवे प्रशासन की ओर से प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों पर स्पेशल सुविधाएं दी जा रही हैं. ताकि महाकुंभ आने और जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. इसी बीच हाल ही में रेलवे की ओर से नई दिल्ली से प्रयागराज जाने के लिए स्पेशल वंदे भारत चलाने का ऐलान किया गया है.

 

ट्रेन नंबर 02252 वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से वाराणसी तक जाएगी. जो बीच प्रयागराज रुकते हुए जाएगी. यानी अगर इस रूट से कोई प्रयागराज महाकुंभ में पवित्र स्नान करने जाना चाहता है. तो स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस के जारिए जा सकता है.

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में भीड़ के बीच कैसे लगाएं डुबकी, जानें कौन बताएगा रास्ता और किससे मिलेगी मदद

किस दन चलेगी और क्या होगी टाइमिंग?

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली से प्रयागराज होते हुए वाराणसी जाने वाली स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से सुबह 5:00 बजे जाएगी. तो वहीं दोपहर 12:00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी और दोपहर 2:20 पर यह वाराणसी पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें: एसी बोगी में जबरन घुसने वालों के खिलाफ क्या एक्शन लेता है रेलवे? जानें क्या हैं नियम

तो वहीं वापसी में वाराणसी से यह दोपहर 3:15 पर चलेगी और शाम 5:20 पर प्रयागराज पहुंचेगी. तो वही रात 11:50 पर नई दिल्ली पहुंचेगी. बता दें 15 फरवरी 2025 से इसका संचालन शुरू हो चुका है. यह सिर्फ तीन दिन चलेगी 15 फरवरी, 16 फरवरी और 17 फरवरी. 

यह भी पढ़ें: महीने की इतनी कमाई करने वाले लोग कर सकते हैं पीएम आवास योजना में आवेदन, ये हैं नियम