PM Surya Ghar Yojana Rules: गर्मियां हो या सर्दियां हो लोगों को बिजली की जरूरत पड़ती ही रहती है. खास तौर पर जिनके परिवार में ज्यादा लोग रहते हैं. उन लोगों के घर में बिजली की खपत खूब होती है. बढ़ते बिजली बिल को काबू में करने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके आजमाते हैं. लेकिन अब लोगों ने अपने घरों में सोलर पैनल लगवाने भी शुरू कर दिए हैं. ताकि बिजली के बल से राहत मिल सके. भारत सरकार भी इसके लिए लोगों को सब्सिडी मुहैया करवाती है.

सरकार ने इसके लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है. इस योजना के तहत भारत सरकार लोगों को घरों में सोलर पैनल इंस्टॉल करवाने पर सब्सिडी देती है. कई लोगों के मन में यह सवाल भी आता है क्या सोलर पैनल सिर्फ घर की छत पर ही लगाये जा सकते हैं. क्या किसी के पास अगर दुकान है. तो उस दुकान की छत पर सोलर पैनल नहीं लगाया जा सकता. चलिए आपको बताते हैं. क्या है इसे लेकर योजना के नियम. 

दुकान की छत पर सूर्य घर योजना में सोलर पैनल लग सकते हैं?

प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना में सोलर पैनल लगवाने पर सरकार की ओर से अलग-अलग तरह की सब्सिडी दी जाती है. लेकिन इस योजना में सोलर पैनल लगवाने के लिए कुछ नियम भी तय किए गए हैं. जैसे कि सोलर पैनल वही लगवा सकता है जिसके नाम पर उसका खुद का घर हो.

यह भी पढ़ें: मंईयां सम्मान योजना के लिए ऐसे करें अपना रजिस्ट्रेशन, लिस्ट से कभी नहीं कटेगा नाम

बता दें भारत सरकार की यह योजना आवासीय योजना के तौर पर संचालित है. सरकार का मकसद लोगों के घरों में सौलर पैनल लगवाना है. ताकि वह रोज की बिजली की खपत को इसके जरिए पूरा कर सकें. अगर आपके घर में ही आपकी दुकान है. तो फिर आप अपने घर यानी दुकान की छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर कोई बेवजह कर रहा है परेशान तो यहां मिलेगी मदद, कपल्स के काम की बात

योजना में हैं यह नियम

लेकिन अगर आपकी दुकान व्यावसायिक है और उसके लिए अपने अलग से व्यावसायिक कनेक्शन लिया है. तो फिर आपको प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने की अनुमति नहीं मिलेगी. यानी आपको अगर अपनी व्यावसायिक दुकान पर सोलर पैनल लगवाना है.

तो आप खुद लगवा सकते हैं. सरकार उसमें आपको सब्सिडी नहीं देगी. क्योंकि पीएम सूर्य घर योजना के तहत सब्सिडी सिर्फ आवास के उपयोगकर्ताओं को ही दी जाती है ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने सरकारी बिजली विभाग या स्थानीय बिजली वितरण कंपनी से संपर्क कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: छात्रों के लिए शुरू होने जा रही हैं ये योजनाएं और स्कॉलरशिप, जानें कैसे और क्या मिलेगा फायदा