मंईयां सम्मान योजना के लिए ऐसे करें अपना रजिस्ट्रेशन, लिस्ट से कभी नहीं कटेगा नाम
पिछले साल झारखंड सरकार ने महिलाओं के लिए मंईयां सम्मान योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत प्रदेश की लाख महिलाओं को लाभ दिया जाता है. सरकार ने पहले इस महिला योजना के तहत हर महीने 1000 रुपये की राशि भेजना शुरू किया था.
चुनाव में दोबारा सरकार बनते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने योजना में मिलने वाली लाभ की राशि को 1000 रुपये से बढ़ाकर ढाई हजार रुपये कर दिया है. प्रदेश की तकरीबन 57 लाख महिलाओं को अब इस बढ़ी हुई राशि का लाभ मिल रहा है.
अगर आप झारखंड में रहती हैं. और आपने अब तक इस योजना में लाभ के लिए अप्लाई नहीं किया है. तो हम बताएंगे योजना में आवेदन करने का आसान तरीका जिससे योजना की लाभार्थी सूची से कभी नहीं कटेगा आपका नाम.
मंईयां सम्मान योजना में आवेदन करने के लिए महिला को अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या खंड विकास अधिकारी या अंचल अधिकारी के कार्यालय जाना होगा. वहां उन्हें योजनाओं से जुड़ा आवेदन पत्र लेना होगा.
उसके बाद आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी भरनी होगी और उसके साथ ही योजना में मांगे गए संबंधित दस्तावेजों की कॉपी भी उस आवेदन पत्र के साथ लगाकर जमा कर देनी होगी. इसके बाद आपको एक रसीद दी जाएगी जिसमें आपका आवेदन के बारे में जानकारी होगी.
आपको बता दें मंईयां सम्मान योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, बैंक पासबुक और पासपोर्ट साइज फोटो होना जरूरी है. योजना में आवेदन करने के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जा रहा है. सरकार ने अब योजना के लिए नया पोर्टल भी लाॅन्च किया है.