Bihar CM Nitish Kumar Pragati Yatra: बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा का चुनाव होना है. उससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जा रहे हैं. इसी बीच सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा के पांचवें चरण का शेड्यूल भी जारी हो गया है. प्रगति यात्रा का 5वां चरण 21 फरवरी तक चलने वाला है. 

किन-किन जिलों में जाएंगे मुख्यमंत्री?

5 फरवरी को मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के दौरान मुंगेर जाएंगे. 6 फरवरी को लखीसराय और शेखपुरा एवं 7 फरवरी को जमुई जाएंगे. 10 फरवरी को नवादा, 11 फरवरी को औरंगाबाद, 13 फरवरी को गया, 14 फरवरी को जहानाबाद और अरवल तो वहीं 15 फरवरी को बक्सर जाएंगे.

इसके बाद 16 फरवरी को नीतीश कुमार भोजपुर जाएंगे. 18 फरवरी को कैमूर, 19 फरवरी को रोहतास, 20 फरवरी को नालंदा और 21 फरवरी को प्रगति यात्रा के पांचवें चरण के अंतिम दिन पटना में कार्यक्रम होगा.

यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं से संबंधित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. इसके साथ ही इन जिलों के वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. इस दौरान उस जिले के प्रभारी मंत्री भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. वहीं बैठक में डीजीपी, मुख्य सचिव व निर्धारित विषयों से संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव प्रधान सचिव भी मौजूद रहेंगे.

बांका में 178 विकास योजनाओं उद्घाटन एवं शिलान्यास

इससे पहले रविवार (02 फरवरी) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बांका जिले में प्रगति यात्रा के दौरान 362 करोड़ 76 लाख रुपये की लागत की 178 विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. भ्रमण के दौरान बांका जिले के रजौन प्रखंड की नवादा खरौनी पंचायत के उन्नति गांव में विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया.

स्मार्ट गांव, बाबरचक में 164 लोगों के रहने के लिए घर बनाए जा रहे हैं, जिसमें से बन चुके 90 घरों का निरीक्षण किया. 16 एकड़ में बने रजौन स्मार्ट विलेज में सभी जरूरी सुविधाओं के साथ आंगनबाड़ी केंद्र और एक सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया है.

भ्रमण के दौरान खेल मैदान का उद्घाटन तथा ओढ़नी डैम द्वीप रिजॉर्ट का भी उद्घाटन किया. अमरपुर प्रखंड में एक नए मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया. साथ ही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभुकों को स्वीकृत राशि का चेक भी दिया गया.

यह भी पढ़ें: किशनगंज में बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, BSF सेक्टर हेड क्वार्टर के पास से पुलिस ने पकड़ा, जांच एजेंसियां अलर्ट