PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से देशभर में सोलर पैनल लगाने के लिए पीएम सूर्य घर योजना का ऐलान किया गया. जिसमें बताया गया कि एक करोड़ घरों की छतों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाए जाएंगे, साथ ही इन सभी परिवारों को हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली भी दी जाएगी. इस योजना में आवेदन शुरू हो चुके हैं और इसके लिए सर्वे भी किया जा रहा है. कई लोगों के मन में इस मुफ्त बिजली योजना को लेकर सवाल भी हैं, जिसमें एक सवाल ये भी है कि आखिर सोलर पैनल कैसे लगेगा? हम आपको आज इस सवाल का जवाब देते हैं. 


पहला स्टेप
पीएम सूर्य घर योजना के तहत पहला स्टेप आवेदन करने का है. इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको पीएम सूर्य घर योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको यहां एक फॉर्म भरना होगा और उसे आखिर में सबमिट करना  होगा. 


दूसरा स्टेप
दूसरे स्टेप में आपका आवेदन सीधे डिस्कॉम को पहुंच जाएगा. इसमें टेक्निकल जांच होगी और अगर सभी ब्योरा ठीक है तो आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा. अगर कुछ गड़बड़ी है तो इसे दोबारा करेक्शन के लिए भेजा जाएगा. 


तीसरा स्टेप
तीसरे स्टेप में वेंडर और प्लांट इंस्टॉलेशन की बारी आती है. इसमें आपको रजिस्टर्ड वेंडर के साथ एक एग्रीमेंट साइन करना होता है, जिसके बाद सोलर पैनल के इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया शुरू होती है. पीएम सूर्य योजना की वेबसाइट पर ही आपको वेंडर्स की लिस्ट मिल जाएगी. 


चौथा स्टेप
चौथे स्टेप में प्लांट के इंस्टॉल होने के बाद आपको इसकी डीटेल सबमिट करनी होती है. पोर्टल पर प्लांट के साथ एक फोटो अपलोड करनी होती है. ये प्रक्रिया इंस्पेक्शन के लिए जरूरी होती है. इसीलिए इसे पूरा जरूर करें.


पांचवा स्टेप
पांचवें स्टेप में इंस्पेक्शन की बारी आती है और नेट मीटर इंस्टॉल किया जाता है. ये प्रोसेस पूरा होने के बाद सब्सिडी के लिए आवेदन किया जा सकता है. इसमें बैंक डीटेल्स और कैंसिल चेक देना होता है. अगर सब कुछ ठीक पाया जाता है तो कुछ ही दिनों में सब्सिडी खाते में आ जाती है. 


ये भी पढ़ें - Cab Fare Complaint: कैब बुक करने के बाद अचानक बढ़ गया है किराया तो तुरंत करें ये काम, मिल जाएगा रिफंड