Actor 33 Film Not Released: बॉलीवुड का हर हीरो अपनी फिल्मों के लिए खूब मेहनत करता है. यहां तक कि कईं एक्टर्स अपने किरदारों में जान फूंकने के लिए अपना ट्रांसफॉर्मेशन भी करते हैं. लेकिन सोचिए इतना सब करने के बाद भी अगर किसी एक्टर की एक या दो नहीं बल्कि 33 फिल्मों को सिनेमाघर नसीब ना हो तो उस पर क्या बीतती होगी. आज हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे ही एक्शन हीरो के बारें में बताएंगे जिनकी 33 फिल्में आज तक रिलीज नहीं हुई.


सुनील शेट्टी की 33 फिल्में नहीं हुईं रिलीज
ये एक्टर कोई और नहीं बॉलीवुड के अन्ना यानी सुनील शेट्टी हैं. सुनील ने 90 के दशक में एक्शन हीरो के तौर पर बॉलीवुड में एंट्री की थी. बाद में उन्होंने रोमांटिक और कॉमेडी फिल्मों में भी अपने किरदारों से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की. सुनील की कई सुपरहिट फिल्में आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह रखती हैं. हालांकि अपने करियर में 100 के करीब फिल्में की जिन्में कुछ सुपरहिट फिल्में रहीं. हालांकि  सुनील शेट्टी की कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज भी नहीं हो पाईं.


किन वजहों से नहीं हुईं सुनील की फिल्में रिलीज? 
सुनील शेट्टी की ये फिल्में बनने से पहले ही डिब्बाबंद हो गईं. जहां एक्टर की कई फिल्में अनाउंस ही नहीं हुईं तो कुछ के पोस्टर छपे लेकिन फिर वो गुमनामी में खो गए. एक्टर की कई फिल्में ऐसी थीं जिनकी शूटिंग पैसों की कमी के कारण शुरू नहीं हो पाई.  कुछ फिल्मों की शूटिंग भी हो गई और फिर कम बजट के कारण अधूरी ही रह गई. वहीं कई फिल्में पूरी भी हुई लेकिन किसी ना किसी वजह से रिलीज नहीं हो सकीं.


सुनील की इन फिल्मों को नसीब नहीं हुआ सिनेमाघर
सुनील शेट्टी की 33 फ़िल्में जो रिलीज़ नहीं हुईं उनमें कईं बड़ी एक्ट्रेस को भी कास्ट किया गया था. इनमें 'एक और फौलाद' , 'दो कदम आगे' , 'जाहिल', 'हम हैं आग' ', 'आयुध', 'द बॉडीगार्ड', 'कौरव', 'शोला', 'रुस्तम', 'चोरी मेरा काम' , 'कर्मवीर', 'चोर सिपाही', 'कैप्टन अर्जुन', 'काला पानी', 'कमिश्नर', 'जुआ', 'राधेश्याम सीता राम', 'पूरब की लैला पश्चिम का छैला', 'हम पंछी एक डाल के', ' एक हिंदुस्तानी' , 'वंदे मातरम', 'अखंड', 'दीप्ति', 'जज्बा', 'मुक्ति', 'फेम', 'गुड नाइट', 'फांसी द' कैपिटल पनिशमेंट', 'मुंबई टैक्सी सर्विस', 'शोमैन', 'चाय गार्म' और 'शूटर' जैसी फिल्में शामिल हैं.


 






90 के दशक के हाईएस्ट पेड एक्टर थे सुनील
सुनील शेट्टी को बॉलीवुड 30 साल हो चुके हैं और उन्होंने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. सुनील फिल्मों में एक्टिंग करने के अलावा एक प्रोडक्शन हाउस पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के भी मालिक हैं . उन्होंने पॉपकॉर्न मोशन पिक्चर्स के बैनर तले 'खेल - नो ऑर्डिनरी गेम', 'रक्त' और 'भागम भाग' सहित कई फिल्मों का निर्माण किया है. सुनील 90 के दशक के हाईएस्ट पेड एक्टर रहे हैं. सुनील शेट्टी की अनुमानित नेट वर्थ 125 करोड़ रुपये बताई जाती है.


यह भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई की तस्वीर को किया गया टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर डिस्प्ले, फैंस बोले- 'Singh Is Back'