PM Suraksha Bima Yojana: भारत सरकार देश के लोगों के लिए अलग-अलग तरह की बहुत सारी योजनाएं चलाती है. अलग-अलग लोगों की अलग-अलग जरूरत को ध्यान में रखते हुए. सरकार इन योजनाओं का क्रियान्वयन करती है. आज के समय में इंश्योरेंस लोगों की जिंदगी का एक बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है. कब लोगों को इंश्योरेंस के पैसों की जरूरत पड़ जाए यह कहा नहीं जा सकता.

Continues below advertisement

बहुत से लोगों के पास इंश्योरेंस का प्रीमियम भरने के पैसे नहीं होते. इस तरह के गरीब और जरूरतमंद लोगों को सरकार की ओर से इंश्योरेंस का लाभ दिया जाता है. आपको बता दें प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना के तहत महज 20 रुपये में ही 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस मिलता है. चलिए बताते हैं किस तरह आप ले सकते हैं इस स्कीम का फायदा. 

20 रुपये में 2 लाख का इंश्योरेंस

भारत सरकार की प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत दुर्घटना बीमा कवर दिया जाता है. सरकार की यह योजना गरीब तबकों से ताल्लुक रखने वाले लोगों के लिए है. इस योजना के जरिए सरकार सिर्फ 20 रुपये में ही 2 लाख रुपये का कवर देती है. साल 2015 में इस स्कीम शुरू किया गया था. प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत अगर किसी पॉलिसी धारा की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है.

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें: राशन कार्ड KYC कराने में हो रही दिक्कत तो न हो परेशान, घर बैठे-बैठे भी बन जाएगा काम

तो नॉमिनी को पैसे दिए जाते हैं. इतना ही नहीं अगर पॉलिसी धारक विकलांग हो जाता है. तब भी उसे पैसे मिलते हैं. बता दें कि दुर्घटना में मृत्यु के बाद नॉमिनी को 2 लाख रुपये दिए जाते हैं. तो वही आंशिक रूप से विकलांग होने पर 1 लाख रुपये दिए जाते हैं. अगर वहीं बीमाधारक पूरी तरह से विकलांग हो जाता है. तो उसे 2 लाख रुपये दिए जाते हैं.

यह भी पढ़ें: सोने की तरह चांदी के भी बढ़ रहे दाम, 100 रुपये से भी शुरू कर सकते हैं निवेश, जानें तरीका

सालाना देना होता है प्रीमियम

आपको बता दें प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना में सालाना 20 रुपये का प्रीमियम भरना पड़ता है. बीमा कवर की अवधि 1 जून से लेकर 31 मई तक होती है. इस योजना में 18 से 70 साल के बीच का कोई भी भारतीय नागरिक आवेदन दे सकता है. अपने बैंक या फिर नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जाकर इस योजना के लिए फॉर्म भरा जा सकता है. इसके प्रीमियम की राशि खाते से ऑटो डेबिट होती है. 

यह भी पढ़ें: दुकानदार ने पकड़ा दिया खराब सामान, जानिए कहां और कैसे कर सकते हैं शिकायत?