केंद्र सरकार की तरफ से समाज के अलग-अलग वर्गों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं. इन योजनाओं के तहत सरकार उन तमाम लोगों को अलग-अलग तरह से मदद पहुंचाती है. हालांकि कुछ योजनाओं का मकसद लोगों का नहीं बल्कि लोगों के काम आने वाले संस्थानों का विकास होता है. ऐसी ही एक योजना केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही है, जिसका नाम पीएम श्री योजना है. इस योजना से सरकारी स्कूलों और इनमें पढ़ने वाले लाखों छात्रों को फायदा मिलेगा. 


क्या है पीएम श्री योजना?
पीएम श्री योजना के तहत देशभर के कई स्कूलों का चयन किया जाएगा, जिन्हें केंद्र सरकार की तरफ से फंडिंग की जाएगी और इनमें तमाम वो सुविधाएं दी जाएंगी, जिनकी स्कूल और बच्चों को जरूरत होती है. इन स्कूलों में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, स्मार्ट क्लास और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी सुविधाएं होंगीं. हर साल कई स्कूलों को इस योजना के तहत ऐसी मदद दी जा रही है. 


इतने करोड़ रुपये खर्च कर रही सरकार
केंद्र सरकार की तरफ से बताया गया है कि इस योजना को पांच साल के लिए शुरू किया गया है. 2026 तक ये योजना चलाई जा रही है. सबसे खास बात ये है कि इस योजना के तहत केंद्र सरकार 27 हजार करोड़ से भी ज्यादा पैसा खर्च कर रही है. अलग-अलग चरणों में स्कूलों का चयन होता है और फंड रिलीज किया जाता है. इस योजना के तहत सलेक्ट होने वाले स्कूलों को पीएम श्री स्कूल कहा जाता है. ऐसे तमाम स्कूलों की निगरानी के लिए जियो टैगिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है.


सरकार का दावा है कि इस योजना से करीब 18 लाख छात्रों को फायदा होगा. इसमें राज्यों के साथ मिलकर स्कूलों का चयन किया जाता है और फिर आगे तमाम तरह की सुविधाएं छात्रों मिलती हैं. इसमें केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालय और राज्य सरकार के स्कूलों को शामिल किया गया है. 


ये भी पढ़ें - Ladli Behna Yojna: महिलाओं को मिला लाडली बहना योजना का पैसा, जानें कैसे करना होता है आवेदन