PM Mudra Yojana Benefits: भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. देश के अलग-अलग तबकों से आने वाले लोगों के सरकार की इन योजनाओं का लाभ मिलता है. कई लोग ऐसे होते हैं. जो खुदका बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. लेकिन उनके पास पैसे नहीं होते हैं. सरकार ऐसे लोगों को मदद देती है.
भारत सरकार की ओर से इन लोगों के खुदका बिजनेस सेटअप करने के लिए लोन दिया जाता है. तो वहीं जो लोग अपना पहले से सेटअप बिजनेस बढ़ाना चाहते हैं. उन्हें भी सरकार की ओर से लोन दिया जाता है. चलिए आपको बताते हैं कैसे करना होता है.लोन के लिए इस योजना में आवेदन.
पीएम मुद्रा योजना में मिलता है बिजनेस लोन
सरकार देश के लोगों की जरूरतों के हिसाब से योजनाएं लेकर आती है. अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. और आपके पास पर्याप्त पैसे नहीं है. तो भारत सरकार आपकी मदद करेगी. भारत सरकार की ओर से इसके लिए पीएम मुद्रा योजना चलाई जाती है. इस योजना में सरकार बिजनेस लोन मुहैया करवाती है. सरकार की ओर से चार तरह के लोन दिए जाते हैं. जिनमें शिशु, किशोर, तरुण और तरुण प्लस कैटेगरी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: इन लोगों को नहीं मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ, देखें लिस्ट में कहीं आपका नाम भी तो नहीं
इतनी होती है रकम
इन लोन में बात की जाए तो शिशु लोन 50,000 रुपये तक मिलता है. किशोर लोन 50,000 से 5 लाख रुपये तक मिलता है. तो वहीं तरूण लोन 5 लाख से 10 लाख रुपये तक मिलता है. और तरूण प्लस में रकम 10 लाख से 20 लाख रुपये तक होती है. लेकिन तरूण प्लस के तहत 20 लाख रुपये का लोन उनको ही मिलता है. जो लोग तरूण कैटेगरी में लिया गया 10 लाख रुपये का लोन चुका देते हैं.
यह भी पढ़ें: कितनी देर AC चलाने पर खर्च होती है कितने यूनिट बिजली? यहां समझ लीजिए पूरा गणित
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
अगर आप पीएम मुद्रा योजना के तहत आवेदन देना चाहते हैं. तो https://www.udyamimitra.in/ वेबसाइट पर जाकर आवेदन दे सकते हैं. योजना में आवेदन देने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज चाहिए होंगे. जिनमें आपके पास बिजनेस प्लान और प्रोजेक्ट रिपोर्ट होनी चाहिए. इसके साथ ही इनकन टैक्स रिटर्न कॉपी, सेल्फ टैक्स रिटर्न की कॉपी, आधार कार्ड, पैन कार्ड घर के और ऑफिस के पते का प्रमाण होना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: मेडिकल स्टोर से नकली दवाई तो नहीं ले आए हैं आप, ऐसे कर सकते हैं पहचान