इन लोगों को नहीं मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ, देखें लिस्ट में कहीं आपका नाम भी तो नहीं
लेकिन सभी लोगों के पास इतने पैसे नहीं होते हैं. जो लोग हेल्थ इंश्योरेंस ले सकें. लेकिन सब लोगों के पास इतने पैसे नहीं होते हैं. जो इंश्योरेंस ले सकें. ऐसे लोगों को सरकार की ओर से सहायता दी जाती है.
सरकार की ओर से इन लोगों के लिए आयुष्मान योजना शुरू की गई है. साल 2018 में भारत सरकार की ओर से पीएम आयुष्मान योजना शुरू की गई थी. इस योजना के तहत सरकार की ओर से 5 लाख रुपये का फ्री इलाज दिया जाता है.
देश के करोड़ों लोगों को सरकार की इस योजना का लाभ मिलता है. लेकिन आपको बता दें सभी लोगों को सरकार की इस योजना का लाभ नहीं मिलता है. सरकार ने इसके लिए कुछ पात्रताएं तय की हैं. उसके ही आधार पर लोगों को लाभ मिलता है.
योजना में तय किए गए नियमों के मुताबिक जिन लोगों के पास दो, तीन या चार पहिया वाहन या मोटर या फिर मछली पकड़ने वाली नाव है. और जिनके पास खेती के लिए मशीनी उपकरण मौजूद है. उन लोगों को लाभ नहीं मिलता है.
जिन लोगों के 50,000 या उससे ज्यादा की लिमिट वाला किसान क्रेडिट कार्ड है. उन्हें भी लाभ नहीं मिलता है. इसके अलावा जो लोग सरकारी कर्मचारी है या जो लोग सरकार की ओर से संचालित गैर-कृषि बिजनेसों में काम कर रहे हैं. उन्हें भी लाभ नहीं मिलता है.
जिनके पास 5 एकड़ या उससे ज्यादा खेती के लिए जमीन है. जिनके पास लैंडलाइन टेलीफोन है. जिनके पास पक्के मकान हैं. और जिनकी मंथली सैलरी 10,000 रुपये से ज्यादा है. वह लोग इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं. अगर आप भी इन लोगों में आते हैं. तो आपको भी लाभ नहीं मिलेगा.